नई दिल्ली. धनतेरस और दिवाली का त्योहार आते ही देश में सोने की मांग बढ़ जाती है। भले ही इस बार कीमतें ज्यादा होने के कारण मांग कम रहने की संभावनाहै। लेकिन, देश में सोने की जितनी सालाना मांग रहती है, वह वैश्विक मांग की एक चौथाई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के प्रबंध निदेशकसोमसुंदरम पीआर ने दैनिक भास्कर APP को बताया कि भारतीय घरों और मंदिरों में 24000 से 25000 टन सोना मौजूद है, जिसकी कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 70 लाख करोड़ रुपए) है। उनके मुताबिक, दुनियाभर में मौजूद कुल गोल्ड स्टॉक का 15% सिर्फ भारतीय घरों और मंदिरों में है। अमेरिकी के केंद्रीय बैंक में 8,133.5 टन सोना है, जो भारतीयों के पास मौजूद सोने से करीब 3 गुना कम है। 9 साल में दुनिया का गोल्ड स्टॉक 15% बढ़ा साल गोल्ड स्टॉक 2010 1,68,343.5 टन 2011 1,71,187.3 टन 2012 1,74,104.0 टन 2013 1,77,175.7 टन 2014 1,80,313.8 टन 2015 1,83,521.3 टन 2016 1,86,806.5 टन 2017 1,90,125.5 टन 2018 1,93, 472.4 टन देश में सोने का उत्पादन 0.5% से भी कम, लेकिन मांग 25% से भी ज्यादा चीन के बाद भारत दुनिया म...