<strong>नई दिल्ली:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है. बुराड़ी इलाके में एक ही घर में 11 शव मिले हैं, जिसमें से सात महिलाओं के हैं जबकि चार पुरुष के हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी शव कमरे में लटके हुए थे और कुछ के आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. एक साथ 11 शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस के आधाधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं.<code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Bodies of 7 women and 4 men found at a house in <a href="https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Delhi</a>'s Burari; Police present at the spot, investigation on.</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1013257297240436736?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2018</a></blockquote> पुलिस को सुबह साढ़े सात बजे शवों की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. <strong>(ज्यादा जानकारी की प्रतिक्षा है)</strong>
from home https://ift.tt/2lM4P12
from home https://ift.tt/2lM4P12
Comments
Post a Comment