Skip to main content

यूपी : मौसम विभाग ने जारी की 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

<p style="text-align: justify;"><strong>गोरखपुर</strong>: मौसम विभाग ने यूपी के गोरखपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग की ओर से सभी सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को हाई एलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 1 से 3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है.</p> <p style="text-align: justify;">भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान कार्यालय के निदेशक और मौसम विज्ञानी सुदीप कुमार की ओर से जिलाधिकारी गोरखपुर को पत्र प्रेषित कर "भारी से अधिक भारी बारिश की चेतावनी" का पत्र जारी किया है. जिलाधिकारी ने पत्र को सभी अधिकारी और कार्यालयों को प्रेषित कर एलर्ट रहने को कहा है. ये पत्र 30 जून को जारी किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग ने एक एलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस समायावधि में सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी एहतियात के तौर पर व्यवस्था पूरी कर लें. मौसम विभाग के हवाले से गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि इस आशय का पत्र जारी हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/01112930/IMG-20180630-WA0027.jpg"><img class="alignnone wp-image-901762 size-large" src="https://ift.tt/2KmJESh" alt="" width="728" height="1024" /></a></p> <p style="text-align: justify;">इसमें गोरखपुर सहित कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, जेपी नगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, खीरी, मेरठ, अम्बेडकरनगर जिले शामिल हैं. मौसम विभाग, भारत सरकार ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पत्र आने के बाद से गोरखपुर में बने बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम से सभी संबंधित अधिकारियों को टेलीफोन के जरिए भी अपनी तैयारियों को पूरी रखने की सूचना दी जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि सभी विभागों को अलर्ट जारी कर दिया गया है और भारी बारिश के दौरान स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सचेत रहने के लिए कहा गया है. वहीं उन्होंने गोरखपुर की आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि भारी बारिश के दौरान वे सावधान रहें और जरूरी न हो, तो इस दौरान घर पर ही रहने की हिदायत दी है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Thunderstorm/rain accompanied with gusty wind is very likely to occur today during next 3 hours at isolated places over Gonda, Basti, Faizabad, Ambedkar Nagar, Sitapur Lakhimpur Kheri, Amroha Moradabad, Sambhal districts and adjoining areas: India Meteorological Department</p> — ANI UP (@ANINewsUP) <a href="https://twitter.com/ANINewsUP/status/1013299704388390912?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2018</a></blockquote>

from home https://ift.tt/2KBLb2X

Comments

Popular posts from this blog

कोरोनावायरस के हमले पर कैसे रिएक्ट करता है हमारा शरीर? वैक्सीन की जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनवरी में यह चीन से बाहर फैला और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने के खातिर हर स्तर पर कोशिशें तेज हो गईं। करीब 11 महीने बाद भी रिकवरी की हर कोशिश को कोरोना ने नई और ताकतवर लहर के साथ जमींदोज किया है। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीदें हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जब दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं तो यह जानना तो बनता है कि इसकी जरूरत क्या है? मेडिकल साइंस को समझना बेहद मुश्किल है। आसान होता तो हर दूसरा आदमी डॉक्टर बन चुका होता। हमने विशेषज्ञों से समझने की कोशिश की कि कोरोनावायरस शरीर पर कैसे हमला करता है? उस पर शरीर का जवाब क्या होता है? वैक्सीन की जरूरत क्यों है? वैक्सीन कैसे बन रहा है? यहां आप 5 प्रश्नों के जवाब के जरिए जानेंगे कि - कोरोनावायरस के हमले पर शरीर का रिस्पॉन्स क्या होता है? कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत क्या है? किस तरह से वैक्सीन बनाए जा रहे हैं? वैक्सीन के ...

आज विधायक पद की शपथ लेंगी दीदी:6 भाइयों की इकलौती बहन हैं ममता, जानलेवा हमला हुआ, पीटा गया; अब मोदी को 2024 में हराने के लिए नई रणनीति बनाई

from DB ओरिजिनल | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2YpkYAQ

इंसानों की जगह ले रही हैं मशीनें; सारे फैसले खुद लेती हैं

चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कांस्टेबल नहीं दिख रहा था। चालान कटने का डर भी नहीं था। शर्माजी ने स्टॉपलाइन की परवाह नहीं की और कार को आगे बढ़ा दिया। पर वहां क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगा था और उसने शर्माजी की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। दो दिन बाद जब चालान घर पहुंचा तो शर्माजी ने माथा पकड़ लिया। उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा था कि जब कोई कॉन्स्टेबल चौराहे पर था ही नहीं, तो यह चालान कैसे बन गया? शर्माजी की तरह सोचने वाले एक-दो नहीं बल्कि लाखों में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि यह सब किस तरह होता है? और तो और, यहां ले-देकर मामला भी नहीं निपटा सकते। इस मामले में हुआ यह कि CCTV से आए फुटेज के आधार पर मशीन पहले तो गाड़ी का नंबर दर्ज करती है। फिर उससे कार के मालिक का पता निकालकर उसे चालान भेजती है। किसी तरह की कोई शंका न रहे, इसलिए वह फोटो भी साथ भेजती है जो कानून तोड़े जाने का सबूत बनता है। यह सब होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की वजह से। यहां एक मशीन वही काम करती है, जिसकी उसे ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई दूसरा काम करना हो तो उसके लिए दूसरी मशीन बनाने की जरूरत पड़ती है। मशीन को किस...