Skip to main content

पासपोर्ट विवाद: ट्रोल होने पर सुषमा स्वराज ने पूछा- क्या आप ऐसे ट्वीट को सही मानते हैं?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया ट्रोल पर एक बार फिर गुस्सा निकाला है. उन्होंने ट्विटर यूजर्स की अभद्र भाषा वाले ट्वीट को लाइक और रिट्वीट किये जाने पर एक पोल शुरू किया है. उन्होंने पूछा, ''दोस्तों मैंने कुछ ट्वीट लाइक लिए हैं. ये पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहा है. क्या आप ऐसे ट्वीटस को सही मानते हैं? प्लीज रीट्वीट.''</p> <p style="text-align: justify;">पोल में हां और ना के विकल्प दिये गये हैं. <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/sushma-swaraj"><strong>सुषमा स्वराज</strong></a> के इस ट्वीट के बाद पिछले करीब 15 घंटों में 50 हजार से अधिक लोगों ने वोट किया है. इनमें से 59 प्रतिशत लोगों ने ना कहा है, जबकि 41 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे शुरू हुआ विवाद?</strong> यह मामला लखनऊ के रतन स्क्वायर पासपोर्ट से शुरू हुआ. जहां तन्वी सेठ नाम की महिला जब पासपोर्ट बनाने गई तो उनके साथ कथित तौर पर पासपोर्ट बनाने वाले अधिकारी ने बदसलूकी की. तन्वी के आरोपों के मुताबिक, अधिकारी ने पूछा की जब आपने मुस्लिम लड़के से शादी की है तो आपका नाम हिंदू जैसा क्यों है? आप नाम बदलवाइए. यह कहते हुए पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने पासपोर्ट बनाने से कथित तौर पर इनकार कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">जिसके बाद तन्वी सेठ ने इसकी शिकायत विदेश मंत्रालय से की. मीडिया में यह मामला सुर्खियों में आने के बाद आनन-फानन में तन्वी को पासपोर्ट दे दिया गया. अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया. अब तन्वी पर आरोप है कि उसने पासपोर्ट में कई जानकारियां गलत दी है. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच गठित की है. बताया जा रहा है कि जांच टीम ने तन्वी को दोषी पाया है. इस मामले में तन्वी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुषमा क्यों निशाने पर?</strong> दरअसल, तन्वी सेठ को पासपोर्ट दिये जाने पर कई संगठन और ट्विटर यूजर्स ने आपत्ति जताई. उनका कहना है कि पासपोर्ट के मामले को जानबूझ कर तन्वी ने हिंदू-मुस्लिम का रंग दिया और विकास मिश्रा की दलील सुने बगैर पासपोर्ट जारी कर दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/sushma-swaraj-trolls-by-twitter-users-over-hindu-muslim-couple-passport-issue-896480">तन्वी सेठ पासपोर्ट केस: ट्रोल ने कहा- ये 'इस्लामिक किडनी' का इफेक्ट है, सुषमा ने शेयर किया ट्वीट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">जिसके बाद कई ट्विटर यूजर्स ने सुषमा स्वराज पर भद्दे कमेंट्स किये. यूजर्स ने सारी हदें पार करते हुए सुषमा को निशाने पर लिया. रॉबिन नाम के शख्स ने तो शर्मिंदगी की सारी हदें पार करते हुए सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने की भी दुआ कर डाली. उन्होंने लिखा, ''सुषमा स्वराज मैं आपके लिए दुआ कर रहा हूं कि आपका फिर से किडनी फेल हो जाए.'' इंदिरा बाजपेयी ने #ISupportVikasMishra के साथ लिखा है क्या यह इस्लामिक किडनी का इफैक्ट है.</p> <p style="text-align: justify;">सुषमा ने भी ट्विटर यूजर्स को सबक सिखाने के लिए ट्वीट को रिट्वीट किया. कांग्रेस का कहना है कि यह बीजेपी की ट्रोल सेना है. जिसे कई केंद्रीय मंत्री और खुद प्रधानमंत्री फॉलो करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/sushma-swaraj-assures-help-to-the-indians-trapped-in-china-899846">ट्रोलिंग से बेपरवाह सुषमा ने चीन में फंसे 20 भारतीयों को दिलाया मदद का भरोसा</a></strong></p>

from home https://ift.tt/2KAISQS

Comments

Popular posts from this blog

कोरोनावायरस के हमले पर कैसे रिएक्ट करता है हमारा शरीर? वैक्सीन की जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनवरी में यह चीन से बाहर फैला और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने के खातिर हर स्तर पर कोशिशें तेज हो गईं। करीब 11 महीने बाद भी रिकवरी की हर कोशिश को कोरोना ने नई और ताकतवर लहर के साथ जमींदोज किया है। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीदें हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जब दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं तो यह जानना तो बनता है कि इसकी जरूरत क्या है? मेडिकल साइंस को समझना बेहद मुश्किल है। आसान होता तो हर दूसरा आदमी डॉक्टर बन चुका होता। हमने विशेषज्ञों से समझने की कोशिश की कि कोरोनावायरस शरीर पर कैसे हमला करता है? उस पर शरीर का जवाब क्या होता है? वैक्सीन की जरूरत क्यों है? वैक्सीन कैसे बन रहा है? यहां आप 5 प्रश्नों के जवाब के जरिए जानेंगे कि - कोरोनावायरस के हमले पर शरीर का रिस्पॉन्स क्या होता है? कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत क्या है? किस तरह से वैक्सीन बनाए जा रहे हैं? वैक्सीन के ...

आज विधायक पद की शपथ लेंगी दीदी:6 भाइयों की इकलौती बहन हैं ममता, जानलेवा हमला हुआ, पीटा गया; अब मोदी को 2024 में हराने के लिए नई रणनीति बनाई

from DB ओरिजिनल | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2YpkYAQ

इंसानों की जगह ले रही हैं मशीनें; सारे फैसले खुद लेती हैं

चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कांस्टेबल नहीं दिख रहा था। चालान कटने का डर भी नहीं था। शर्माजी ने स्टॉपलाइन की परवाह नहीं की और कार को आगे बढ़ा दिया। पर वहां क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगा था और उसने शर्माजी की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। दो दिन बाद जब चालान घर पहुंचा तो शर्माजी ने माथा पकड़ लिया। उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा था कि जब कोई कॉन्स्टेबल चौराहे पर था ही नहीं, तो यह चालान कैसे बन गया? शर्माजी की तरह सोचने वाले एक-दो नहीं बल्कि लाखों में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि यह सब किस तरह होता है? और तो और, यहां ले-देकर मामला भी नहीं निपटा सकते। इस मामले में हुआ यह कि CCTV से आए फुटेज के आधार पर मशीन पहले तो गाड़ी का नंबर दर्ज करती है। फिर उससे कार के मालिक का पता निकालकर उसे चालान भेजती है। किसी तरह की कोई शंका न रहे, इसलिए वह फोटो भी साथ भेजती है जो कानून तोड़े जाने का सबूत बनता है। यह सब होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की वजह से। यहां एक मशीन वही काम करती है, जिसकी उसे ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई दूसरा काम करना हो तो उसके लिए दूसरी मशीन बनाने की जरूरत पड़ती है। मशीन को किस...