<strong>मुरादाबाद:</strong> मुरादाबाद का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक घोड़ागाड़ी दौड़ते दिख रही है. उस पर कोई सवार नहीं है. घोड़ा बिना रुके तेज रफ्तार से दौड़ता जा रहा है. लोग खुद ब खुद रास्ते से हट रहे हैं. बाइक सवारों ने ये वीडियो बना कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना मझौला क्षेत्र के कांशीराम नगर कॉलोनी में एक घोड़ा, बुग्गी से जुड़ा हुआ था. अचानक बिजली के तारों में लगी आग से वो घबरा गया और वो तेज़ी से घनी आबादी की तरफ़ दौड़ने लगा, ये नज़ारा देख दो युवकों ने इस घटना की वीडियो बनानी शुरू कर दी. इतना ही नही दोनों बाईक सवार युवक शोर कर लोगों को घोड़ा बुग्गी के सामने से हटने के लिए भी बोलते रहे. तेज़ रफ़्तार घोड़ा घनी आबादी से गुजरता रहा. सामने से आ रहे वाहनों से बचता हुआ वो मुरादाबाद अंबाला रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर रुक गया. घोड़ा बुग्गी रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. अगर इस घोड़ा बुग्गी की चपेट में कोई राहगीर या वाहन आ जाता, तो कोई भी गंभीर हादसा भी हो सकता था. अब ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. <iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2vjmLVm" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe>
from home https://ift.tt/2LIhxh6
from home https://ift.tt/2LIhxh6
Comments
Post a Comment