Skip to main content

नशे में धुत बीजेपी नेता के बेटे ने 4 लोगों को कुचला, दो की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>जयपुर:</strong> गांधीनगर में नशे में धुत्त एक आदमी ने स्कॉर्पियो से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में जहां 2 लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग अब भी गंभीर रूप से घायल हैं. चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी नशे में धुत्त था. नशे में होने के कारण वो बहुत तेज़ गाड़ी चला रहा था. हादसा करीब 12 बजे हुआ जब अचानक ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई. गाड़ी निकालने की कोशिश में आरोपी ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल डाला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आक्रोशित भीड़ ने की आरोपी से मारपीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और गाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया. पुलिस ने मामले में आरोपी भारत भूषण को गिरफ्त में ले लिया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.</p> [caption id="attachment_953152" align="aligncenter" width="431"]<a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/31120656/JAIPUR-ACCIDENT-3-.jpg"><img class=" wp-image-953152" src="https://ift.tt/2C356aX" alt="" width="431" height="345" /></a> आरोपी भारत भूषण[/caption] <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी नेता का बेटा है आरोपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">ड्रिंक और ड्राइव के मामले में चार लोगों को कुचलने वाला आरोपी भारत भूषण मीना राजस्थान के करोली जिले के बीजेपी नेता बद्री प्रसाद मीना का बेटा है. वहीं जिस स्कॉर्पियो से आरोपी ने लोगों को कुचला वो एक्सीडेंट से पहले थाने में खड़ी थी. गाड़ी के अंदर राजस्थान बीजेपी का विजिटिंग कार्ड भी मिला है. इसके अलावा गाड़ी के पीछे तरफ बीजेपी का एक बड़ा स्टीकर लगा था, जिसे फाड़ दिया गया है. स्टीकर फाड़ दिए जाने के बाद भी उसके कुछ हिस्से बचे हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक गाड़ी में आगे की तरफ एक कैमरा लगा है, जिसमें वीडियो रिकॉर्ड होता रहता है. इस कैमरे का मेमोरी कार्ड पुलिस के पास ही है. फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है.</p>

from home https://ift.tt/2wsAvys

Comments

Popular posts from this blog

कोरोनावायरस के हमले पर कैसे रिएक्ट करता है हमारा शरीर? वैक्सीन की जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनवरी में यह चीन से बाहर फैला और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने के खातिर हर स्तर पर कोशिशें तेज हो गईं। करीब 11 महीने बाद भी रिकवरी की हर कोशिश को कोरोना ने नई और ताकतवर लहर के साथ जमींदोज किया है। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीदें हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जब दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं तो यह जानना तो बनता है कि इसकी जरूरत क्या है? मेडिकल साइंस को समझना बेहद मुश्किल है। आसान होता तो हर दूसरा आदमी डॉक्टर बन चुका होता। हमने विशेषज्ञों से समझने की कोशिश की कि कोरोनावायरस शरीर पर कैसे हमला करता है? उस पर शरीर का जवाब क्या होता है? वैक्सीन की जरूरत क्यों है? वैक्सीन कैसे बन रहा है? यहां आप 5 प्रश्नों के जवाब के जरिए जानेंगे कि - कोरोनावायरस के हमले पर शरीर का रिस्पॉन्स क्या होता है? कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत क्या है? किस तरह से वैक्सीन बनाए जा रहे हैं? वैक्सीन के ...

आज विधायक पद की शपथ लेंगी दीदी:6 भाइयों की इकलौती बहन हैं ममता, जानलेवा हमला हुआ, पीटा गया; अब मोदी को 2024 में हराने के लिए नई रणनीति बनाई

from DB ओरिजिनल | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2YpkYAQ

इंसानों की जगह ले रही हैं मशीनें; सारे फैसले खुद लेती हैं

चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कांस्टेबल नहीं दिख रहा था। चालान कटने का डर भी नहीं था। शर्माजी ने स्टॉपलाइन की परवाह नहीं की और कार को आगे बढ़ा दिया। पर वहां क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगा था और उसने शर्माजी की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। दो दिन बाद जब चालान घर पहुंचा तो शर्माजी ने माथा पकड़ लिया। उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा था कि जब कोई कॉन्स्टेबल चौराहे पर था ही नहीं, तो यह चालान कैसे बन गया? शर्माजी की तरह सोचने वाले एक-दो नहीं बल्कि लाखों में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि यह सब किस तरह होता है? और तो और, यहां ले-देकर मामला भी नहीं निपटा सकते। इस मामले में हुआ यह कि CCTV से आए फुटेज के आधार पर मशीन पहले तो गाड़ी का नंबर दर्ज करती है। फिर उससे कार के मालिक का पता निकालकर उसे चालान भेजती है। किसी तरह की कोई शंका न रहे, इसलिए वह फोटो भी साथ भेजती है जो कानून तोड़े जाने का सबूत बनता है। यह सब होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की वजह से। यहां एक मशीन वही काम करती है, जिसकी उसे ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई दूसरा काम करना हो तो उसके लिए दूसरी मशीन बनाने की जरूरत पड़ती है। मशीन को किस...