Skip to main content

संबित पात्रा ने राहुल को बताया 'चाइनीज गांधी', कांग्रेस बोली- 'मानसरोवर यात्रा में बाधा डाल रही है BJP, पाप लगेगा'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कथित तौर पर चीन होते हुए मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. उनका दौरा शुरू होने से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें 'चीन प्रेमी' और 'चाइनीज गांधी' करार दिया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि चीन में किस किस नेता से <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/rahul-gandhi"><strong>राहुल गांधी</strong></a> मुलाकात करेंगे और क्या बातचीत होगी?'' बीजेपी ने राहुल गांधी का एक तीन मीनट का वीडियो भी जारी किया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष या तो चीन के प्रति अपनी राय रख रहे हैं या वो नेताओं से मिल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भोले शंकर के भक्त राहुल गांधी की यात्रा में BJP बाधा डालने का प्रयास कर रही है, यह पाप है. ऐसा करने वालों को श्राप मिलता है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने चीन होकर मानसरोवर जाने की खबर पर कहा कि सुरक्षा कारणों से रूट की जानकारी नहीं दी जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''कोई तीर्थ यात्रा पर निकलता है तो उसकी कामयाबी के लिए स्बे लोग दुआ करते हैं. लेकिन लोग सत्ता के छोटे उद्देश्यों के लिए ओछे और छोटे षड्यंत्र कर रही है. लेकिन राहुल गांधी और शंकर के बीच कोई नहीं आ पाएगा. राष्ट्रनिर्माण का राहुल की मनोकामना जरूर पूरी होगी.''</p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव के समय विमान में तकनीकी खराबी की घटना के बाद मानसरोवर यात्रा पर जाने की घोषणा की थी. राहुल गांधी की यह धार्मिक यात्रा 12 दिनों की होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी का हमला</strong> बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''डोकलाम विवाद के समय राहुल गांधी ने रात के अंधेरे में परिवार सहित चीन के राजदूत मुलाकात की लेकिन भारत सरकार को विश्वास में नहीं लिया। पहले कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात को नकारा लेकिन बाद में उन्हें स्वीकार करना पड़ा.'' उन्होंने कहा, ''जर्मनी में जब राहुल गांधी से डोकलाम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। जब आपको जानकारी नहीं है तो आपने डोकलाम को 'धोखालाम' कैसे कहा.''</p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने पिछले दिनों दावा किया था की डोकलाम को लेकर सरकार ने झूठ बोला है और अभी भी डोकलाम में चीनी सैनिक मौजूद है. हालांकि सरकार ने मामला सुलझ जाने का दावा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता ने राहुल गांधी के चीन को लेकर दिये गये बयानों का भी जिक्र किया. दरअसल, राहुल ने पिछले दिनों चीन के रोजगार सृजन की बात करते हुए कहा था की मोदी सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही. साथ ही उन्होंने कहा था कि चीन का भारतीय बाजार पर कब्जा हो रहा है. भारत में मोदी सरकार के आने के बाद उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2wpahwP" target="">पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर कांग्रेस ने जारी किया PM मोदी का पुराना वीडियो, पूछा- यही हैं अच्छे दिन?</a></strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2PQi4M2" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2C4vpO3

Comments

Popular posts from this blog

कोरोनावायरस के हमले पर कैसे रिएक्ट करता है हमारा शरीर? वैक्सीन की जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनवरी में यह चीन से बाहर फैला और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने के खातिर हर स्तर पर कोशिशें तेज हो गईं। करीब 11 महीने बाद भी रिकवरी की हर कोशिश को कोरोना ने नई और ताकतवर लहर के साथ जमींदोज किया है। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीदें हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जब दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं तो यह जानना तो बनता है कि इसकी जरूरत क्या है? मेडिकल साइंस को समझना बेहद मुश्किल है। आसान होता तो हर दूसरा आदमी डॉक्टर बन चुका होता। हमने विशेषज्ञों से समझने की कोशिश की कि कोरोनावायरस शरीर पर कैसे हमला करता है? उस पर शरीर का जवाब क्या होता है? वैक्सीन की जरूरत क्यों है? वैक्सीन कैसे बन रहा है? यहां आप 5 प्रश्नों के जवाब के जरिए जानेंगे कि - कोरोनावायरस के हमले पर शरीर का रिस्पॉन्स क्या होता है? कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत क्या है? किस तरह से वैक्सीन बनाए जा रहे हैं? वैक्सीन के ...

आज विधायक पद की शपथ लेंगी दीदी:6 भाइयों की इकलौती बहन हैं ममता, जानलेवा हमला हुआ, पीटा गया; अब मोदी को 2024 में हराने के लिए नई रणनीति बनाई

from DB ओरिजिनल | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2YpkYAQ

इंसानों की जगह ले रही हैं मशीनें; सारे फैसले खुद लेती हैं

चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कांस्टेबल नहीं दिख रहा था। चालान कटने का डर भी नहीं था। शर्माजी ने स्टॉपलाइन की परवाह नहीं की और कार को आगे बढ़ा दिया। पर वहां क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगा था और उसने शर्माजी की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। दो दिन बाद जब चालान घर पहुंचा तो शर्माजी ने माथा पकड़ लिया। उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा था कि जब कोई कॉन्स्टेबल चौराहे पर था ही नहीं, तो यह चालान कैसे बन गया? शर्माजी की तरह सोचने वाले एक-दो नहीं बल्कि लाखों में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि यह सब किस तरह होता है? और तो और, यहां ले-देकर मामला भी नहीं निपटा सकते। इस मामले में हुआ यह कि CCTV से आए फुटेज के आधार पर मशीन पहले तो गाड़ी का नंबर दर्ज करती है। फिर उससे कार के मालिक का पता निकालकर उसे चालान भेजती है। किसी तरह की कोई शंका न रहे, इसलिए वह फोटो भी साथ भेजती है जो कानून तोड़े जाने का सबूत बनता है। यह सब होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की वजह से। यहां एक मशीन वही काम करती है, जिसकी उसे ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई दूसरा काम करना हो तो उसके लिए दूसरी मशीन बनाने की जरूरत पड़ती है। मशीन को किस...