Skip to main content

राफेल सौदा में पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> राफेल सौदे को लेकर<strong> </strong>सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर कांग्रेस के हमलों का सिलसिला लागतार जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और कहा कि यह 'विश्वव्यापी भ्रष्टाचार' है और 'आने वाले कुछ हफ़्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्वीट कर किया हमला</strong> गांधी ने एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह विश्वव्यापी भ्रष्टाचार है. यह राफेल विमान वास्तव में दूर तक और तेज तक उड़ता है! यह आने वाले कुछ हफ़्तों में कुछ बड़े बंकर भेदी बम भी गिराने वाला है.' उन्होंने कहा, "मोदी जी कृपया अनिल (अंबानी) को बताएं कि फ्रांस में एक बड़ी समस्या है."</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Globalised corruption. This <a href="https://twitter.com/hashtag/Rafale?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Rafale</a> aircraft really does fly far and fast! It's also going to drop some big bunker buster bombs in the next couple of weeks.</p> Modi Ji please tell Anil, there is a big problem in France. <a href="https://t.co/tvL7HMBPFN">https://t.co/tvL7HMBPFN</a> — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1035378911327256576?ref_src=twsrc%5Etfw">August 31, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>अंबानी पर फिर लगाए आरोप</strong> राहुल ने इंग्लिश मीडिया इंडियन एक्सप्रेस की जिस खबर को शेयर किया है उसमें कहा गया है कि जब राफेल को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही थी तब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरनमेंट ने तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद की पार्टनर को फ़िल्म निर्माण में सहयोग किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2016 में हुआ था साथ फिल्म बनाने का करार</strong> आपको बता दें कि साल 2016 में रिपब्लिक डे में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे फ्रांस के तब के राष्ट्रपति ओलोंद दो दिनों पहले ही यहां आ गए थे. उनके इस दौरे के दौरान भारत और फ्रांस के बीच इस सौदे को लेकर MOU साइन हुआ था. इसी दौरान अनिल अंबानी ने ओलोंद की पार्टनर के साथ एक फिल्म को प्रोड्यूस करने की डील की थी. इसी साल अनिल की कंपनी रिलायंस डिफेंस ने राफेल बनाने वाली कंपनी के साथ लड़ाकू विमान बनाने का करार किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घंटी बजाओ:</strong> पुतिन फॉर्मूले से आतंक का सफाया हो सकता है?</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2PRumnu" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2wvY5dz

Comments

Popular posts from this blog

कोरोनावायरस के हमले पर कैसे रिएक्ट करता है हमारा शरीर? वैक्सीन की जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनवरी में यह चीन से बाहर फैला और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने के खातिर हर स्तर पर कोशिशें तेज हो गईं। करीब 11 महीने बाद भी रिकवरी की हर कोशिश को कोरोना ने नई और ताकतवर लहर के साथ जमींदोज किया है। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीदें हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जब दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं तो यह जानना तो बनता है कि इसकी जरूरत क्या है? मेडिकल साइंस को समझना बेहद मुश्किल है। आसान होता तो हर दूसरा आदमी डॉक्टर बन चुका होता। हमने विशेषज्ञों से समझने की कोशिश की कि कोरोनावायरस शरीर पर कैसे हमला करता है? उस पर शरीर का जवाब क्या होता है? वैक्सीन की जरूरत क्यों है? वैक्सीन कैसे बन रहा है? यहां आप 5 प्रश्नों के जवाब के जरिए जानेंगे कि - कोरोनावायरस के हमले पर शरीर का रिस्पॉन्स क्या होता है? कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत क्या है? किस तरह से वैक्सीन बनाए जा रहे हैं? वैक्सीन के ...

आज विधायक पद की शपथ लेंगी दीदी:6 भाइयों की इकलौती बहन हैं ममता, जानलेवा हमला हुआ, पीटा गया; अब मोदी को 2024 में हराने के लिए नई रणनीति बनाई

from DB ओरिजिनल | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2YpkYAQ

इंसानों की जगह ले रही हैं मशीनें; सारे फैसले खुद लेती हैं

चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कांस्टेबल नहीं दिख रहा था। चालान कटने का डर भी नहीं था। शर्माजी ने स्टॉपलाइन की परवाह नहीं की और कार को आगे बढ़ा दिया। पर वहां क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगा था और उसने शर्माजी की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। दो दिन बाद जब चालान घर पहुंचा तो शर्माजी ने माथा पकड़ लिया। उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा था कि जब कोई कॉन्स्टेबल चौराहे पर था ही नहीं, तो यह चालान कैसे बन गया? शर्माजी की तरह सोचने वाले एक-दो नहीं बल्कि लाखों में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि यह सब किस तरह होता है? और तो और, यहां ले-देकर मामला भी नहीं निपटा सकते। इस मामले में हुआ यह कि CCTV से आए फुटेज के आधार पर मशीन पहले तो गाड़ी का नंबर दर्ज करती है। फिर उससे कार के मालिक का पता निकालकर उसे चालान भेजती है। किसी तरह की कोई शंका न रहे, इसलिए वह फोटो भी साथ भेजती है जो कानून तोड़े जाने का सबूत बनता है। यह सब होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की वजह से। यहां एक मशीन वही काम करती है, जिसकी उसे ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई दूसरा काम करना हो तो उसके लिए दूसरी मशीन बनाने की जरूरत पड़ती है। मशीन को किस...