<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का गेमशो 'दस का दम' लगातार टीआरपी लिस्ट में गिरता चला जा रहा है. सलमान खाम के ह्यूमर के अलावा दर्शक इस शो को देखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. सलमान खान का शो दस का दम अब खत्म होने वाला है. इस शो के चंद एपिसोड ही बाकी बचे हैं. ऐसी खबरें हैं उनके इस शो 'कॉमेडी सर्कस' से रिप्लेस किया जाएगा. इस शो में बतौर जज कोई दूसरा नहीं बल्कि सलमान खान के भाई सोहेल खान हैं.</p> <p style="text-align: justify;">डीएनए ने इस खबर की पुष्टि की है कि 7 और 8 सितंबर को दस का दम का आखिरी एपिसोड टीवी पर दिखाया जाएगा. जिसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी नजर आने वाली हैं. दस का दम के खत्म होने के बाद कॉमेडी सर्कस इसके अगले वीकेंड से सोनी टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">शो में अर्चना पूरन सिंह शो के जज के रूप में वापसी करेंगी. उन्होंने इसकी शुरूआत साल 2007 में सोनी टीवी से की थी. यह शो भारत के मशहूर कॉमेडियन्स और कलाकार को एक मंच प्रदान करता है जो अपनी कॉमेडी से लोगों गुदगुदाते नजर आते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इंडियन एक्सप्रेस ने शो के बारे में लिखा कि कॉमेडी सर्कस में अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और अदिति भाटिया एक दूसरे के खिलाफ कॉम्पटीशन करती नजर आएंगी. शो में करिश्मा शर्मा, ओजास्वी ओबेरॉय, केतन सिंह, साना सईद और पंजाबी अभिनेता प्रीतो सावनी सहित टेलीविजन के अन्य कलाकार भी शो का हिस्सा होंगे.</p>
from home https://ift.tt/2wtrjd4
from home https://ift.tt/2wtrjd4
Comments
Post a Comment