<p style="text-align: justify;"><strong>वैटिकन सिटी:</strong> पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में सेंट पीटर स्क्वायर में कहा कि तलाक फैशनेबल बन गया है. जबकि आदर्श यह है कि परिवार एक इकाई के रूप में एक साथ रहे. पोप ने परिवारों की वैश्विक बैठक में भाग लेने के लिए आयरलैंड की हालिया यात्रा अपने अनुयायियों को समर्पित किया.</p> <p style="text-align: justify;">पोप ने कहा, "तलाक एक फैशन प्रवृत्ति बन गया है, हम पत्रिकाओं में पढ़ते हैं कि किसी ने तलाक लिया. यह बदसूरत रिवाज है. मैं सब चीजों का सम्मान करता हूं. आदर्श है कि तलाक, अलगाव और परिवार का विनाश न हो. पारिवारिक आदर्श एकता है."उन्होंने यह भी कहा कि विवाह में प्यार 'भगवान का उपहार' है, जो प्रत्येक दिन समय और कोमलता के साथ बढ़ता जाना चाहिए. फ्रांसिस ने पीढ़ियों के माध्यम से संवाद करने, पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने और विश्वास के संचरण में दादा-दादी की भूमिका पर भी जोर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">पोप फ्रांसिस समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर बोलते रहते हैं. वे विभिन्न मुद्दों पर बोलते रहे हैं जिसमें समलैंगिकता, गरीबी, महिलाओं और विश्व शांति जैसे मुद्दे शामिल है. पिछले दिनों उन्होंने यौन शोषण पर उन्होंने खुलकर बात की थी. दरअसल, कुछ पादरियों पर बच्चों से यौन शोषण का आरोप लगा है. इस पर मुखर होते हुए पोप ने कहा था कि मैं इसका विरोध करता हूं. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/world-news/us-soldiers-accept-the-allegations-of-helping-isis-952477">अमेरिकी सैनिक ने ISIS को मदद करने का दोष स्वीकार किया</a></strong></p>
from home https://ift.tt/2NACneS
from home https://ift.tt/2NACneS
Comments
Post a Comment