Skip to main content

सहारनपुर: छेड़छाड़ से तंग लड़की तीन साल से नहीं गई स्कूल, दहशत में जी रहा है परिवार

<p style="text-align: justify;"><strong>सहारनपुर</strong>: महिला सुरक्षा को लेकर य़ूपी सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर में सामने आया है जहां छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने तीन साल पहले स्कूल जाना छोड़ दिया और घर में कैद होकर रह गई है. लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">लड़की के मुताबिक फरमान कबाड़ी नाम का एक शख्स उसे स्कूल आते-जाते समय छेड़ता था. इसके डर की वजह से ही उसने 7 क्लास तक ही पढ़ाई की जबकि वो आगे पढ़ना चाहती थी. लेकिन इसकी डर की वजह से ही आगे नहीं पढ़ पा रही. इस छेड़छाड़ से गुजरते हुये उसे 3 साल हो गए हैं. फरमान पीड़िता के घर के सामने ही दुकान करता है. लड़की ने बताया कि वो आते-जाते जेब से नोट निकाल कर दिखाता है और फब्तियां कसता है.</p> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Saharanpur: Minor girl says she stopped going to school 3 years ago because of repeated eve-teasing by a man who works in the neighbourhood. Father says, 'I wanted to educate her but was scared for her. He threatens to kill me. So I've filed a police complaint'. Accused arrested <a href="https://t.co/YW3vy0Ia5A">pic.twitter.com/YW3vy0Ia5A</a></p> — ANI UP (@ANINewsUP) <a href="https://twitter.com/ANINewsUP/status/1035187127930236928?ref_src=twsrc%5Etfw">August 30, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"></p> <p style="text-align: justify;">वहीं लड़की के पिता का कहना है कि मैं अपनी तीनों बेटियों को पढ़ाना चाहता था, पर इसके रोज-रोज के छेड़छाड़ से मैं भी काफी डर गया था. अब मैंने हिम्मत की और आज एसएसपी से इसकी शिकायत की है.</p> <p style="text-align: justify;">इस बारे में जब SSP सहारनपुर से बात की गई तो उन्होंने सीधे बात करने के बजाए एक रिकार्डेड बाइट भेज दी. जिसमें घटना के बारे में कहा कि आरोप लगाया जा रहा है कि दबंग के कारण एक बच्ची स्कूल नहीं जा पा रही है. स्कूल छुड़वा दिया गया है. प्रार्थी ने अपनी एप्लीकेशन में यह कहा है कि विगत 3 वर्षों से बच्ची स्कूल नहीं जा रही है. जहां तक विवाद की बात है लड़की के घर के सामने कबाड़ी की दुकान है जिस पर आरोप लगाया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LInaXp" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2wxV8Zo

Comments

Popular posts from this blog

कोरोनावायरस के हमले पर कैसे रिएक्ट करता है हमारा शरीर? वैक्सीन की जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनवरी में यह चीन से बाहर फैला और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने के खातिर हर स्तर पर कोशिशें तेज हो गईं। करीब 11 महीने बाद भी रिकवरी की हर कोशिश को कोरोना ने नई और ताकतवर लहर के साथ जमींदोज किया है। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीदें हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जब दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं तो यह जानना तो बनता है कि इसकी जरूरत क्या है? मेडिकल साइंस को समझना बेहद मुश्किल है। आसान होता तो हर दूसरा आदमी डॉक्टर बन चुका होता। हमने विशेषज्ञों से समझने की कोशिश की कि कोरोनावायरस शरीर पर कैसे हमला करता है? उस पर शरीर का जवाब क्या होता है? वैक्सीन की जरूरत क्यों है? वैक्सीन कैसे बन रहा है? यहां आप 5 प्रश्नों के जवाब के जरिए जानेंगे कि - कोरोनावायरस के हमले पर शरीर का रिस्पॉन्स क्या होता है? कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत क्या है? किस तरह से वैक्सीन बनाए जा रहे हैं? वैक्सीन के ...

आज विधायक पद की शपथ लेंगी दीदी:6 भाइयों की इकलौती बहन हैं ममता, जानलेवा हमला हुआ, पीटा गया; अब मोदी को 2024 में हराने के लिए नई रणनीति बनाई

from DB ओरिजिनल | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2YpkYAQ

इंसानों की जगह ले रही हैं मशीनें; सारे फैसले खुद लेती हैं

चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कांस्टेबल नहीं दिख रहा था। चालान कटने का डर भी नहीं था। शर्माजी ने स्टॉपलाइन की परवाह नहीं की और कार को आगे बढ़ा दिया। पर वहां क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगा था और उसने शर्माजी की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। दो दिन बाद जब चालान घर पहुंचा तो शर्माजी ने माथा पकड़ लिया। उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा था कि जब कोई कॉन्स्टेबल चौराहे पर था ही नहीं, तो यह चालान कैसे बन गया? शर्माजी की तरह सोचने वाले एक-दो नहीं बल्कि लाखों में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि यह सब किस तरह होता है? और तो और, यहां ले-देकर मामला भी नहीं निपटा सकते। इस मामले में हुआ यह कि CCTV से आए फुटेज के आधार पर मशीन पहले तो गाड़ी का नंबर दर्ज करती है। फिर उससे कार के मालिक का पता निकालकर उसे चालान भेजती है। किसी तरह की कोई शंका न रहे, इसलिए वह फोटो भी साथ भेजती है जो कानून तोड़े जाने का सबूत बनता है। यह सब होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की वजह से। यहां एक मशीन वही काम करती है, जिसकी उसे ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई दूसरा काम करना हो तो उसके लिए दूसरी मशीन बनाने की जरूरत पड़ती है। मशीन को किस...