Skip to main content

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर कांग्रेस ने जारी किया PM मोदी का पुराना वीडियो, पूछा- यही हैं अच्छे दिन?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और उनके पुराने बयानों का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि 'देश की गंभीर अर्थव्यवस्था' पर ध्यान दीजिए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जो वीडियो साझा किया है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं- ''जिस प्रकार से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये ये दिल्ली सरकार की शासन चलाने की नाकामयाबी का सबूत है. देश की जनता के अंदर भारी आक्रोश है. और इसके कारण जनता पर बोझ पड़ने वाला है. मैं आशा करूंगा की प्रधानमंत्री जी देश की स्थिति को गंभीरता से लें और जो दाम बढ़ाए गये हैं वो वापस लें.''<code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">आसमान छूती पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें! इतिहास में सबसे ज़्यादा!</p> किसान,गृहस्थी,आम आदमी-सब परेशान! पिछले दो महीनों में ही (दिल्ली में) पेट्रोल की क़ीमतें ₹2.80/लीटर बढ़ी डीज़ल की क़ीमतें ₹2.60/लीटर बढ़ी मोदी जी, क्या ये हैं अच्छे दिन? <a href="https://t.co/VbiYXomxbp">pic.twitter.com/VbiYXomxbp</a> — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) <a href="https://twitter.com/rssurjewala/status/1035381796131635201?ref_src=twsrc%5Etfw">August 31, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें की ये वीडियो तब की है जब <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/narendra-modi"><strong>नरेंद्र मोदी</strong></a> गुजरात के मुख्यमंत्री थे और तब केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी. अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और कांग्रेस विपक्ष में है. ऐसे में पार्टी उनपर हमला करने से नहीं चूक रही है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''आसमान छूती पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें! इतिहास में सबसे ज़्यादा! किसान, गृहस्थी, आम आदमी-सब परेशान! पिछले दो महीनों में ही (दिल्ली में) पेट्रोल की क़ीमतें ₹2.80/लीटर बढ़ी, डीज़ल की क़ीमतें ₹2.60/लीटर बढ़ी. मोदी जी, क्या ये हैं अच्छे दिन?''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/business/rupee-slides-to-the-lowest-in-comparison-with-dollar-touches-71-953074">डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर रुपया, एक डॉलर की कीमत 71 रुपये हुई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">आज दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78 रुपये 52 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 70 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गई. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई. आज शहर में 81 रुपये 44 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और 73 रुपये 6 पैसे प्रति लीटर डीजल बिक रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/business/massive-hike-upto-15-in-natural-gas-says-source-952590">अक्तूबर से 14% बढ़ सकते हैं नैचुरल गैस के दाम: सूत्र</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">मुंबई में पेट्रोल आज 85 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपये 54 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि खाद्य और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए वाहनों में डीजल ही इस्तेमाल होता है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2NCraKP" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2wpahwP

Comments

Popular posts from this blog

कोरोनावायरस के हमले पर कैसे रिएक्ट करता है हमारा शरीर? वैक्सीन की जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनवरी में यह चीन से बाहर फैला और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने के खातिर हर स्तर पर कोशिशें तेज हो गईं। करीब 11 महीने बाद भी रिकवरी की हर कोशिश को कोरोना ने नई और ताकतवर लहर के साथ जमींदोज किया है। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीदें हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जब दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं तो यह जानना तो बनता है कि इसकी जरूरत क्या है? मेडिकल साइंस को समझना बेहद मुश्किल है। आसान होता तो हर दूसरा आदमी डॉक्टर बन चुका होता। हमने विशेषज्ञों से समझने की कोशिश की कि कोरोनावायरस शरीर पर कैसे हमला करता है? उस पर शरीर का जवाब क्या होता है? वैक्सीन की जरूरत क्यों है? वैक्सीन कैसे बन रहा है? यहां आप 5 प्रश्नों के जवाब के जरिए जानेंगे कि - कोरोनावायरस के हमले पर शरीर का रिस्पॉन्स क्या होता है? कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत क्या है? किस तरह से वैक्सीन बनाए जा रहे हैं? वैक्सीन के ...

आज विधायक पद की शपथ लेंगी दीदी:6 भाइयों की इकलौती बहन हैं ममता, जानलेवा हमला हुआ, पीटा गया; अब मोदी को 2024 में हराने के लिए नई रणनीति बनाई

from DB ओरिजिनल | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2YpkYAQ

इंसानों की जगह ले रही हैं मशीनें; सारे फैसले खुद लेती हैं

चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कांस्टेबल नहीं दिख रहा था। चालान कटने का डर भी नहीं था। शर्माजी ने स्टॉपलाइन की परवाह नहीं की और कार को आगे बढ़ा दिया। पर वहां क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगा था और उसने शर्माजी की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। दो दिन बाद जब चालान घर पहुंचा तो शर्माजी ने माथा पकड़ लिया। उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा था कि जब कोई कॉन्स्टेबल चौराहे पर था ही नहीं, तो यह चालान कैसे बन गया? शर्माजी की तरह सोचने वाले एक-दो नहीं बल्कि लाखों में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि यह सब किस तरह होता है? और तो और, यहां ले-देकर मामला भी नहीं निपटा सकते। इस मामले में हुआ यह कि CCTV से आए फुटेज के आधार पर मशीन पहले तो गाड़ी का नंबर दर्ज करती है। फिर उससे कार के मालिक का पता निकालकर उसे चालान भेजती है। किसी तरह की कोई शंका न रहे, इसलिए वह फोटो भी साथ भेजती है जो कानून तोड़े जाने का सबूत बनता है। यह सब होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की वजह से। यहां एक मशीन वही काम करती है, जिसकी उसे ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई दूसरा काम करना हो तो उसके लिए दूसरी मशीन बनाने की जरूरत पड़ती है। मशीन को किस...