Skip to main content

आर्मी रूल बुक सेना को सियासी मुद्दों पर बोलने का हक नहीं देती; सेना के पूर्व जज बोले- ऐसा बयान सेना प्रमुख के भी खिलाफ

नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को दिल्ली के एक कार्यक्रम में कहा- ‘लीडर वह नहीं है, जो लोगों को भटकाने का काम करता है। हमने देखा है कि बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र आगजनी और हिंसक प्रदर्शन के लिए भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। इस भीड़ का एक लीडर है, लेकिन असल मायने में यह लीडरशिप नहीं है।’ सेना प्रमुख का यह बयान नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में था। सेना के राजनीतिक मसलों में शामिल होने पर बहस छिड़ी है। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने तो यहां तक ट्वीट कर दिया कि ‘कहीं हम पाकिस्तान के रास्ते तो नहीं चल रहे?’ भास्कर ने इस बारे में आर्मी रूल बुक-1954 को खंगाला। इसके मुताबिक सेना से जुड़ा कोई भी व्यक्ति राजनीतिक मुद्दों पर राय नहीं रख सकता और अगर ऐसा करना जरूरी हो तो पहले सरकार की मंजूरी जरूरी है।

आर्मी रूल बुक का नियम 21: सेना में किसी को भी राजनीतिक मुद्दों पर बोलने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी

(i) इस कानून से जुड़ा कोई भी व्यक्ति केंद्र सरकार या सरकार की तरफ से तय किए गए किसी अधिकारी की पूर्व मंजूरी के बिना राजनीतिक सवाल से जुड़े किसी मुद्दे, सेवा के विषय या सेवा से जुड़ी जानकारी को सीधे तौर पर या परोक्ष रूप से न तो किसी प्रेस में न प्रकाशित करा सकता है, न भेज सकता है, न किसी किताब, पत्र, लेख या दस्तावेज में उसे प्रकाशित कर सकता।
(ii) इस कानून से जुड़ा कोई भी व्यक्ति राजनीतिक सवाल से जुड़े किसी मुद्दे, सेवा के विषय या सेवा से जुड़ी जानकारी पर न कोई लेक्चर दे सकता है, न वायरलेस तरीके से उसे संबंधित कर सकता है।


सेना के रिटायर्ड जज बोले- जनरल रावत का बयान गलत, यह उनके नेतृत्व के लिए भी सही नहीं

  • सेना से रिटायर्ड जज एडवोकेट जनरल- मेजर जनरल नीलेंद्र से जब भास्कर ने पूछा कि क्या सेना प्रमुख का बयान सेना के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उन्होंने कहा कि- ‘मिलिट्री में प्रेस के साथ कम्युनिकेशन की मनाही है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता उन्हें नहीं होती। यदि किसी मुद्दे पर कोई बयान या भाषण देना हो, तो सेना मुख्यालय या रक्षा मंत्रालय की पूर्व अनुमति लेना जरूरी है।’
  • मेजर जनरल नीलेंद्र आगे बताते हैं कि ‘सेना में किसी भी व्यक्ति को राजनीतिक स्वभाव के लेख, बयान या भाषण नहीं देने चाहिए। इस बारे में बोलना है तो पहले मंजूरी लेनी चाहिए। वैसे भी पूरे देश को लीडरशिप के बारे में भाषण देने की जरूरत क्या है? जिस संदर्भ में जनरल रावत ने बयान दिया उसमें राजनीतिक पुट तो था ही। यह खुद उनके नेतृत्व के लिए भी सही नहीं था। क्योंकि कल अगर उनके लेफ्टिनेंट जनरल, मेजर जनरल या कर्नल इस तरह बोलने लग गए, तो सेना के अनुशासन क्या होगा? बयानबाजी करना सेना के अनुशासन के खिलाफ है।'
  • हालांकि सेना में मीडिया देख रहे अधिकारी नाम न जाहिर करने की शर्त पर कह रहे हैं कि जनरल रावत ने अपने भाषण में न तो नागरिकता कानून का जिक्र किया था और न ही किसी राजनीति घटना या व्यक्तित्व का उल्लेख किया।


आर्मी रूल बुक का नियम 20: किसी राजनीतिक पार्टी की मीटिंग में भी शामिल नहीं हो सकते
(i).
‘आर्मी एक्ट के अधीन आने वाला कोई भी व्यक्ति (सेना का जवान या सेना प्रमुख या सेना में शामिल कोई भी व्यक्ति) किसी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक उद्देश्य से की जा रही किसी मीटिंग में न तो शामिल हो सकता है, न उसे संबोधित कर सकता है। सैन्य व्यक्ति को किसी राजनीतिक आंदोलन में शामिल होने या उसका समर्थन करने या मदद करने की भी मनाही है।’
(II). ‘आर्मी एक्ट के अधीन आने वाला कोई भी व्यक्ति लोकसभा, विधानसभा या किसी भी चुनाव में सार्वजनिक तौर पर खुद को उम्मीदवार के रूप में न तो घोषित कर सकता है, न ही किसी राजनीतिक पार्टी को ऐसा करने दे सकता है। केंद्र सरकार की इजाजत के बिना किसी सामाजिक गतिविधि में भी वह शामिल नहीं हो सकता।’

सेना के लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भी नहीं
सभी भारतीयों को संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिली है, लेकिन सेना से जुड़े लोगों के पास यह अधिकार नहीं है। आर्मी रूल बुक का नियम 20 और 21 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को निरस्त करता है। ऐसा इसलिए ताकि सेना से जुड़े लोगों में अनुशासन बना रहे।

बयान के विरोध में तर्क

  • सेना प्रमुख का बयान राजनीतिक था, जो सेना के नियमों का उल्लंघन है।
  • छात्रों के प्रदर्शन पर सेना प्रमुख नहीं बोल सकते। ये गृह मंत्रालय का मसला है।
  • उनका बयान सेना जैसी गैर-राजनीतिक संस्था और लोकतंत्र को कमजोर करता है।
  • सेना प्रमुख का बयान विपक्ष पर हमला है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bipin Rawat Statement | Bipin Rawat: Former Army Judge On Indian Army Chief General Bipin Rawat Statement; Says Army Rule Book does not give military the right to speak on political issues


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PYBLU2

Comments

Popular posts from this blog

कोरोनावायरस के हमले पर कैसे रिएक्ट करता है हमारा शरीर? वैक्सीन की जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनवरी में यह चीन से बाहर फैला और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने के खातिर हर स्तर पर कोशिशें तेज हो गईं। करीब 11 महीने बाद भी रिकवरी की हर कोशिश को कोरोना ने नई और ताकतवर लहर के साथ जमींदोज किया है। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीदें हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जब दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं तो यह जानना तो बनता है कि इसकी जरूरत क्या है? मेडिकल साइंस को समझना बेहद मुश्किल है। आसान होता तो हर दूसरा आदमी डॉक्टर बन चुका होता। हमने विशेषज्ञों से समझने की कोशिश की कि कोरोनावायरस शरीर पर कैसे हमला करता है? उस पर शरीर का जवाब क्या होता है? वैक्सीन की जरूरत क्यों है? वैक्सीन कैसे बन रहा है? यहां आप 5 प्रश्नों के जवाब के जरिए जानेंगे कि - कोरोनावायरस के हमले पर शरीर का रिस्पॉन्स क्या होता है? कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत क्या है? किस तरह से वैक्सीन बनाए जा रहे हैं? वैक्सीन के ...

आज विधायक पद की शपथ लेंगी दीदी:6 भाइयों की इकलौती बहन हैं ममता, जानलेवा हमला हुआ, पीटा गया; अब मोदी को 2024 में हराने के लिए नई रणनीति बनाई

from DB ओरिजिनल | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2YpkYAQ

इंसानों की जगह ले रही हैं मशीनें; सारे फैसले खुद लेती हैं

चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कांस्टेबल नहीं दिख रहा था। चालान कटने का डर भी नहीं था। शर्माजी ने स्टॉपलाइन की परवाह नहीं की और कार को आगे बढ़ा दिया। पर वहां क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगा था और उसने शर्माजी की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। दो दिन बाद जब चालान घर पहुंचा तो शर्माजी ने माथा पकड़ लिया। उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा था कि जब कोई कॉन्स्टेबल चौराहे पर था ही नहीं, तो यह चालान कैसे बन गया? शर्माजी की तरह सोचने वाले एक-दो नहीं बल्कि लाखों में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि यह सब किस तरह होता है? और तो और, यहां ले-देकर मामला भी नहीं निपटा सकते। इस मामले में हुआ यह कि CCTV से आए फुटेज के आधार पर मशीन पहले तो गाड़ी का नंबर दर्ज करती है। फिर उससे कार के मालिक का पता निकालकर उसे चालान भेजती है। किसी तरह की कोई शंका न रहे, इसलिए वह फोटो भी साथ भेजती है जो कानून तोड़े जाने का सबूत बनता है। यह सब होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की वजह से। यहां एक मशीन वही काम करती है, जिसकी उसे ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई दूसरा काम करना हो तो उसके लिए दूसरी मशीन बनाने की जरूरत पड़ती है। मशीन को किस...