Skip to main content

मंत्री गोपाल राय बोले- दिल्ली में भाजपा के पास कोई नेता नहीं, कांग्रेस रेस से बाहर

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा के पास कोई नेता नहीं है जबकि कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में दौड़ से बाहर है। आप से भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा को राय तवज्जो नहीं देते। कपिल मॉडल टाउन से प्रत्याशी हैं। राय के मुताबिक, कपिल की बातें और आरोप आधारहीन हैं। दैनिक भास्कर ने गोपाल राय से एक्सक्लूसिव बातचीत की। यहां इस इंटरव्यू के प्रमुख अंश।

भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल केंद्र की योजनाएं लागू नहीं करते?
दिल्ली में जो नीतियां बन रही हैं, केंद्र सरकार उनसे बेहतर नीतियां बनाए तो हम जरूर लागू करेंगे। स्कूल, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं पर दिल्ली सरकार काम कर रही है। केंद्र इससे अच्छी नीतियां बनाए तो उन्हें लागू करने में दिक्कत नहीं है।

‘आप’ सरकार टैक्सपेयर्स का पैसा वोटबैंक के लिए इस्तेमाल कर रही है। मुफ्त योजनाओं फायदा सभी को नहीं मिल रहा? इन आरोपों पर क्या कहेंगे?
पहले ये पैसा घोटालों और बेईमानी में जाता था। हमने इसे जनकल्याण पर खर्च किया। इससे तो सबको खुश होना चाहिए।

भाजपा कहती है कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन रोकने और शांति स्थापित करने में दिल्ली सरकार मदद नहीं कर रही?
सच्चाई ये है कि भाजपा के पास न तो कोई नेता बचा है और न मुद्दा। वेफिजूल बातें करने में माहिर हैं, और यही कर रहे हैं।

क्या वजह है कि आम आदमी पार्टी किसी भी रूप में कांग्रेस को रेस में नहीं देख रही?
दिल्ली में जो कांग्रेस की स्थिति है। उसे यहां के लोग बेहतर जानते हैं। लिहाजा, इस चुनाव में तो कांग्रेस दौड़ से बाहर है।

सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर क्या असर होगा?
आप असर की बात कर रहे हैं तो मैं बस इतना कहूंगा कि इनसे भाजपा को नुकसान होगा।

एनआरसी, सीएए पर आम आदमी पार्टी का क्या स्टैंड है?
हमारा स्पष्ट मत है कि कोई भी कानून संविधान विरोधी नहीं होना चाहिए। हमने संसद में इस कानून के खिलाफ वोट किया था।

‘आप’ के होर्डिंग्स पर लिखा है, ‘लगे रहो केजरीवाल’ इसके क्या मायने हैं?
दिल्ली के लोग चाहते हैं कि केजरीवाल ने 5 साल में जो काम किए, वो आगे भी करते रहें। इसका यही मतलब है।

कपिल मिश्रा ‘आप’ पर कई आरोप लगा रहे हैं। क्या कहेंगे?
वो हर वक्त आधारहीन बातें करते हैं। जनता उन्हें तवज्जो नहीं देती।

‘आप’ को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता, तो क्या गठबंधन की तरफ जाएंगे?
आम आदमी पार्टी को 100 फीसदी बहुमत मिलेगा। 70 सीटें हैं और ये सभी हम जीत रहे हैं।

मतदाताओं के लिए कोई संदेश?
ये चुनाव पार्टी या कैंडिडेट्स का नहीं है। काम का चुनाव है। यदि लोगों को लगता है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने काम किया है तो वो हमारे काम को वोट जरूर दें।

एक आरोप ये भी है कि ‘आप’ पूर्वांचल के लोगों का वोट तो लेती है लेकिन टिकट में उन्हें तवज्जो नहीं देती। आप खुद पूर्वांचल से हैं। इस बारे में क्या कहेंगे?
आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल से सबसे ज्यादा विधायक पहले भी बनाए थे। इस बार भी बनाने जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gopal Rai; Delhi Babarpur AAP Party Candidate Gopal Rai (Bhaskar Interview) Latest News and Updates; Speaks On Congress, BJP Kapil Mishra; Delhi Assembly (Vidhan Sabha) Election Latest News and Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TQwj8h

Comments

Popular posts from this blog

कोरोनावायरस के हमले पर कैसे रिएक्ट करता है हमारा शरीर? वैक्सीन की जरूरत क्यों?

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। जनवरी में यह चीन से बाहर फैला और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने के खातिर हर स्तर पर कोशिशें तेज हो गईं। करीब 11 महीने बाद भी रिकवरी की हर कोशिश को कोरोना ने नई और ताकतवर लहर के साथ जमींदोज किया है। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीदें हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जब दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं तो यह जानना तो बनता है कि इसकी जरूरत क्या है? मेडिकल साइंस को समझना बेहद मुश्किल है। आसान होता तो हर दूसरा आदमी डॉक्टर बन चुका होता। हमने विशेषज्ञों से समझने की कोशिश की कि कोरोनावायरस शरीर पर कैसे हमला करता है? उस पर शरीर का जवाब क्या होता है? वैक्सीन की जरूरत क्यों है? वैक्सीन कैसे बन रहा है? यहां आप 5 प्रश्नों के जवाब के जरिए जानेंगे कि - कोरोनावायरस के हमले पर शरीर का रिस्पॉन्स क्या होता है? कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत क्या है? किस तरह से वैक्सीन बनाए जा रहे हैं? वैक्सीन के ...

आज विधायक पद की शपथ लेंगी दीदी:6 भाइयों की इकलौती बहन हैं ममता, जानलेवा हमला हुआ, पीटा गया; अब मोदी को 2024 में हराने के लिए नई रणनीति बनाई

from DB ओरिजिनल | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2YpkYAQ

इंसानों की जगह ले रही हैं मशीनें; सारे फैसले खुद लेती हैं

चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कांस्टेबल नहीं दिख रहा था। चालान कटने का डर भी नहीं था। शर्माजी ने स्टॉपलाइन की परवाह नहीं की और कार को आगे बढ़ा दिया। पर वहां क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगा था और उसने शर्माजी की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। दो दिन बाद जब चालान घर पहुंचा तो शर्माजी ने माथा पकड़ लिया। उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा था कि जब कोई कॉन्स्टेबल चौराहे पर था ही नहीं, तो यह चालान कैसे बन गया? शर्माजी की तरह सोचने वाले एक-दो नहीं बल्कि लाखों में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि यह सब किस तरह होता है? और तो और, यहां ले-देकर मामला भी नहीं निपटा सकते। इस मामले में हुआ यह कि CCTV से आए फुटेज के आधार पर मशीन पहले तो गाड़ी का नंबर दर्ज करती है। फिर उससे कार के मालिक का पता निकालकर उसे चालान भेजती है। किसी तरह की कोई शंका न रहे, इसलिए वह फोटो भी साथ भेजती है जो कानून तोड़े जाने का सबूत बनता है। यह सब होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की वजह से। यहां एक मशीन वही काम करती है, जिसकी उसे ट्रेनिंग दी जाती है। यदि कोई दूसरा काम करना हो तो उसके लिए दूसरी मशीन बनाने की जरूरत पड़ती है। मशीन को किस...