दुनियाभर के भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि अमेरिका में दूसरे सबसे बड़े पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस का संबंध तमिलनाडु से है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, जो बाइडेन ने अपने पूरे कॅरिअर के दौरान भारतीय-अमेरिकी संबंधों का समर्थन किया है। वर्ष 2006 में उन्होंने कहा था, ‘मेरा सपना है कि 2020 में भारत और अमेरिका दुनिया के दो सबसे करीबी देश होंगे।’ जनवरी में पदभार संभालने के बाद, उनके पास अपने इस सपने को साकार करने का बेहतरीन अवसर होगा। बाइडेन और हैरिस पहले ही रूपरेखा तैयार कर चुके हैं, जिसके आधार पर उनके प्रशासन ने भारत के साथ सहयोग करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। जलवायु इनमें सबसे प्रमुख मुद्दा है। उन्होंने साल 2050 तक अमेरिका को 100% स्वच्छ ऊर्जा वाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने तथा दुनिया के दूसरे देशों को अपने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने की शपथ ली है। इस प्रकार की वचनबद्धता का लाभ भारत को भी मिलेगा, क्योंकि इस क्षेत्र में अमेरिका और भारतीय उपमहाद्वीप के सामने मौजूद चुनौतियां एक सी हैं। मैं हिमाचल प्रदेश में एक बोर्डिंग स्कूल का छात्र था...
Dainik Bhaskar,Rajasthan Patrika,Nav Joti,Dainik jagran,Times Of India,Etc. News Papers