Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

स्विस बैंकों में जमा पैसे के मामले में भारत 73वें नंबर पर, पाकिस्तान से एक पायदान नीचे

स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वहां के बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा रकम के मामले में भारत 73वें स्थान पर है। एसएनबी के मुताबिक, साल 2017 के आखिर तक भारतीयों के करीब सात हजार करोड़ रुपए वहां जमा थे। इसमें 50 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये रकम अब 7 हजार करोड़ हो गई है। जबकि, 2016 के दौरान जमा राशि में 44% की गिरावट के साथ भारत 88वें स्थान आ गया था। वहीं, 2017 के दौरान 21 फीसदी की गिरावट के साथ पाकिस्तान स्विस बैंक में रकम जमा करने के मामले में 72वें स्थान पर है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lJsXkZ

यूपी : मौसम विभाग ने जारी की 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

<p style="text-align: justify;"><strong>गोरखपुर</strong>: मौसम विभाग ने यूपी के गोरखपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग की ओर से सभी सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को हाई एलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 1 से 3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है.</p> <p style="text-align: justify;">भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान कार्यालय के निदेशक और मौसम विज्ञानी सुदीप कुमार की ओर से जिलाधिकारी गोरखपुर को पत्र प्रेषित कर "भारी से अधिक भारी बारिश की चेतावनी" का पत्र जारी किया है. जिलाधिकारी ने पत्र को सभी अधिकारी और कार्यालयों को प्रेषित कर एलर्ट रहने को कहा है. ये पत्र 30 जून को जारी किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग ने एक एलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस समायावधि में सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी एहतियात के तौर पर व्यवस्था पूरी कर लें. मौसम विभाग के हवाले से गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि इस आशय का पत्र जारी हो चुका है.</p> <p styl...

उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट में बस हादसा, करीब 45 लोगों की मौत, SDRF की टीम रवाना

उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट में बस हादसा, करीब 45 लोगों की मौत, SDRF की टीम रवाना from home https://ift.tt/2KC4kBL

उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल में बस खाई में गिरी, 45 लोगों की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>देहरादून:</strong> उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. नैनीडांडा ब्लॉक के धूमाकोट इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम को हेलीकॉप्टर से रवाना कर दिया गया है. पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से राहत-बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस जब भौन से रामनगर की ओर जा रही थी तभी ग्वीन पुल के पास करीब 60 मीटर नीचे बस गिर गई. मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.<code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">20 bodies have been recovered, 12 injured referred to hospital after a bus fell down a gorge in Pauri Garhwal district's Nanidhanda area. Number of casualties expected to rise: Garhwal Commissioner Dilip Jawalkar <a href="https://twitter.com/hashtag/Uttarakhand?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw"...

GST दिवस: PM मोदी बोले- विकास हुआ, कांग्रेस ने कहा- कारोबारियों के लिए बुरे सपने जैसा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> केंद्र की मोदी सरकार आज वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के एक साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ दलों के नेता जीएसटी की उपलब्धि बताने में जुटे हैं. वहीं विपक्ष लगातार जीएसटी की खामियां बताने में जुटा है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि जीएसटी बगैर तैयारी के लागू की गई जिसने व्यापारियों की कमर तोड़ दी. विपक्ष जीएसटी से 28 प्रतिशत स्लैब खत्म करने की मांग कर रहा है. फिलहाल जीएसटी में 0, 3 (सोने पर), 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत का स्लैब है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि नये कर कानून से विकास, सरलता और पारदर्शिता आयी है. उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी विकास , सरलता और पारदर्शिता लेकर आया है. यह संगठित कारोबार और उत्पादकता को बढ़ावा देता है, कारोबार सुगमता को और गति देता है, इससे लघु और मझोले उद्योगों को लाभ हो रहा है.’’</p> ...

डेस्कटॉप पर ऐसे इस्तेमाल करें एक साथ व्हॉट्सएप के इतने अकाउंट

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> फेसबुक अधिकृत व्हॉट्सएप दुनिया का सबसे मशहूर मैसेजिंग एप है जिसका यूजर बेस 1.5 बिलियन का है. कंपनी का मानना है कि हर रोज तकरीबन 60 मिलियन मैसेज भेजे जाते हैं. फेसबुक ने व्हॉट्सएप को 2014 में खरीदा था जिसके बाद रेवेन्यू को और बढ़ाने के लिए व्हॉट्सएप ने अपना यूजर बेस बढ़ाया. कंपनी ने व्हॉट्सएप का अपना वेब वर्जन लॉन्च किया. बता दें कि आप अपने व्हॉट्सएप को अपने पीसी पर भी चला सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">हम कई बार ऐसा देखते हैं जब लोग एक साथ दो अकाउंट को चलाते हैं. हम दोनों अकाउंट को एक साथ स्मार्टफोन पर लॉन्च कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ऐसा आप अपने पीसी पर भी कर सकते हैं. हालांकि इसके पीछे एक छोटा सा ट्रिक है जिसकी मदद से आप डेस्कटॉप पर दो अकाउंट एक साथ चला सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">व्हॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. तो वहीं वेब वर्जन अप...

मौसम का हाल, अमरनाथ यात्रा के रास्तों पर हो सकती है भूस्खलन, यात्रा प्रभावित होने की आशंका

मौसम का हाल, अमरनाथ यात्रा के रास्तों पर हो सकती है भूस्खलन, यात्रा प्रभावित होने की आशंका from home https://ift.tt/2tIGBcN

दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से मिले 11 शव, पुलिस को खुदकुशी का शक, जांच जारी

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर से मिले ग्यारह शव - सभी शव लटके होने की वजह से पुलिस को खुदकुशी का शक from home https://ift.tt/2z0gp2e

वाराणसी: गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

<p style="text-align: justify;"><strong>वाराणसी</strong>: रेप के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजपति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में गायत्री के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. उन पर एक स्थानीय ठेकेदार ने कमिशन के लिए धमकी देने का आरोप लगाया गया है. मामला 2014 में जारी हुए खनन के ठेके से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. ठेकेदार अरविंद तिवारी के मुताबिक उन्हें लखनऊ जेल से गायत्री प्रजापति ने कॉल करके धमकाया और लखनऊ जेल आकर मिलने को कहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बालू ठेके के टेंडर का कमीशन पहुंचाने के लिए धमकी दी गई</strong></p> <p style="text-align: justify;">दशाश्वमेध थानाक्षेत्र के जंगमबाड़ी इलाके के रहने वाले ठेकेदार अरविंद तिवारी ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में कहा है कि उन्हें बालू ठेके के टेंडर का कमीशन पहुंचाने के लिए धमकी दी गई. उनके मुताबिक़ उन्हें बीती नौ जून को एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने अपने आपको पूर्व खनन मंत्री गायत्री प...

डेस्कटॉप पर ऐसे इस्तेमाल करें एक साथ व्हॉट्सएप के इतने अकाउंट

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> फेसबुक अधिकृत व्हॉट्सएप दुनिया का सबसे मशहूर मैसेजिंग एप है जिसका यूजर बेस 1.5 बिलियन का है. कंपनी का मानना है कि हर रोज तकरीबन 60 मिलियन मैसेज भेजे जाते हैं. फेसबुक ने व्हॉट्सएप को 2014 में खरीदा था जिसके बाद रेवेन्यू को और बढ़ाने के लिए व्हॉट्सएप ने अपना यूजर बेस बढ़ाया. कंपनी ने व्हॉट्सएप का अपना वेब वर्जन लॉन्च किया. बता दें कि आप अपने व्हॉट्सएप को अपने पीसी पर भी चला सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">हम कई बार ऐसा देखते हैं जब लोग एक साथ दो अकाउंट को चलाते हैं. हम दोनों अकाउंट को एक साथ स्मार्टफोन पर लॉन्च कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ऐसा आप अपने पीसी पर भी कर सकते हैं. हालांकि इसके पीछे एक छोटा सा ट्रिक है जिसकी मदद से आप डेस्कटॉप पर दो अकाउंट एक साथ चला सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">व्हॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. तो वहीं वेब वर्जन अप...

उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल में बस खाई में गिरी, 45 लोगों की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>देहरादून:</strong> उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. नैनीडांडा ब्लॉक के धूमाकोट इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम को हेलीकॉप्टर से रवाना कर दिया गया है. पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से राहत-बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस जब भौन से रामनगर की ओर जा रही थी तभी ग्वीन पुल के पास करीब 60 मीटर नीचे बस गिर गई. मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.<code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">20 bodies have been recovered, 12 injured referred to hospital after a bus fell down a gorge in Pauri Garhwal district's Nanidhanda area. Number of casualties expected to rise: Garhwal Commissioner Dilip Jawalkar <a href="https://twitter.com/hashtag/Uttarakhand?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw"...

यूपी के इस शहर में हर बार लोकसभा चुनाव से पहले शुरू की जाती है विमान सेवा

<p style="text-align: justify;"><strong>कानपुर</strong>: अहिरवां एयरपोर्ट का ऐसा दुर्भाग्य है कि यहां से हवाई सेवा सिर्फ लोकसभा चुनाव से पहले ही शुरुआत की जाती है. चुनाव होने के बाद यहां की हवाई सेवा बंद कर दी जाती है, एक बार ऐसा कुछ फिर देखने को मिल रहा है. आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 3 जुलाई को अहिरवां एयर पोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत कर बीजेपी नगर वासियों को तोफा देने जा रही है. इस मौके पर उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी मौजूद रहेंगे.</p> यूपीए की सरकार में अहिरवां एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ था उस वक्त के कांग्रेस से सांसद श्री प्रकाश जायसवाल ने भरसक प्रयास किए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर से दिल्ली की हवाई सेवा की शुरुआत की गई. जब कानपुर से दिल्ली विमान सेवा शुरू हुई तो कानपुर वासियों ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया था. विमान सेवाओं की उद्योग जगत के व्यापारियों ने भी खूब सराहना की थी. <p style="text-align: justify;">लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन हुआ और एनडीए की सरकार बनी और क...

GST दिवस: PM मोदी बोले- विकास हुआ, कांग्रेस ने कहा- कारोबारियों के लिए बुरे सपने जैसा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> केंद्र की मोदी सरकार आज वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के एक साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ दलों के नेता जीएसटी की उपलब्धि बताने में जुटे हैं. वहीं विपक्ष लगातार जीएसटी की खामियां बताने में जुटा है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि जीएसटी बगैर तैयारी के लागू की गई जिसने व्यापारियों की कमर तोड़ दी. विपक्ष जीएसटी से 28 प्रतिशत स्लैब खत्म करने की मांग कर रहा है. फिलहाल जीएसटी में 0, 3 (सोने पर), 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत का स्लैब है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि नये कर कानून से विकास, सरलता और पारदर्शिता आयी है. उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी विकास , सरलता और पारदर्शिता लेकर आया है. यह संगठित कारोबार और उत्पादकता को बढ़ावा देता है, कारोबार सुगमता को और गति देता है, इससे लघु और मझोले उद्योगों को लाभ हो रहा है.’’</p> ...

VIDEO : IND-ENG टी20 सीरीज से लेकर फुटबॉल विश्व कप के गोल्डन बॉल विजेताओं तक

इस हफ्ते खेल की दुनिया में मची ऐसी हलचल। देखें स्पेशल वीडियो from Nai Dunia Hindi News - sports : cricket https://ift.tt/2yZqaxv

उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस खाई में गिरी; 20 लोगों की मौत, दूसरे वाहन को बचाने में हुआ हादसा

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IFwWbw

INDvsENG: कृणाल पांड्‍या और दीपक चाहर भारतीय टी20 टीम में शामिल

इन दोनों को चोटिल वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में चुना गया। from Nai Dunia Hindi News - sports : cricket https://ift.tt/2lLHKff

सेवा दल में जान फूंकेंगे राहुल गांधी, RSS के मुकाबले की तैयारी

<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ</strong>: लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार मिल रही हार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चिंता में डाल दिया है. कांग्रेस को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने के लिए उन्होंने अपने पुराने संगठन सेवा दल में नई जान फूंकने का फैसला किया है.</p> <p style="text-align: justify;">उप्र कांग्रेस इकाई से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों का दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही सेवा दल का इस्तेमाल न केवल पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए किया जाएगा, बल्कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक मजबूत काट के तौर पर भी उभरेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/gorakhpur-new-twist-in-the-dr-kafeels-brother-case-901652">डॉ. कफील के भाई पर हमले मामले में नया मोड़, पुलिस ने कासिफ के करीबियों को पकड़ा</a></p> <p style="text-align: justify;">यूपी कांग्रेस इकाई के एक वरिष्ठ पदाधिक...

आज का राशिफल, 01 जुलाई रविवार: आज है जन्मदिन तो अगले कुछ महीने में है लाभ के योग

<strong>नई दिल्ली:</strong> आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 01 जुलाई (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. जमकर मेहनत करें, लाभ होने के योग हैं. जीवन में कुछ विशेष मिलने के योग हैं. पिछले कुछ महीनों से आप बदलाव की कगार पर हैं. <strong>आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?</strong> -आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. -जमकर मेहनत करें, लाभ होने के योग हैं. -जीवन में कुछ विशेष मिलने के योग हैं. -पिछले कुछ महीनों से आप बदलाव की कगार पर हैं. -आने वाले 12 महीने तरक्की देने वाले होंगे. -मां के हाथों चांदी की चेन गले में धारण करें. <strong><a href="https://abpnews.abplive.in/horoscope/horoscope-today-scorpio-zodiac-sign-astrology-on-01-july-2018-901660">आज का राशिफल, 01 जुलाई 2018: सिंह राशि वालों को मिलेगी तरक्की, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन</a></strong> from home https://ift.tt/2lIHqO2

दिल्ली में एक घर में 7 महिलाओं समेत 11 लोगों के शव लटके मिले, पुलिस को खुदकुशी का शक

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर में 11 शव लटके मिले। मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। कुछ शवों की आंख पर पट्टी बंधी हुई है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या का शक जता रही है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Newnc8

आज का राशिफल, 01 जुलाई 2018: सिंह राशि वालों को मिलेगी तरक्की, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

<strong>आज का राशिफल:</strong> आज (01 जुलाई, रविवार) का राशिफल में जानें मेष राशि वालों को किसका रखना है ख्याल? मिथुन राशि वाले क्या दान करें? सिंह राशि वालों को क्या करना है आज? कन्या राशि वाले क्या ना करें आज? वृश्चिक राशि वालों को कौन दे सकता है धोखा? धनु राशि वालों का कैसा है भाग्यपक्ष? कुंभ राशि वालों को कहां महसूस होगी दिक्कत? मीन राशि वाले क्या करें दान? अन्य सभी राशियों से भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. <strong>जानें आपका राशि क्या कहता है-</strong> <strong>मेष राशि (Aries Horoscope)-</strong> दिन संभलकर चलने वाला है. गुस्से और शक के कारण परेशानी हो सकती है. प्रमोशन और अन्य लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. ध्यान से चलने पर लाभ के योग हैं. प्रतिष्ठा का विशेष ख्याल रखें. कुत्तों को भोजन दें. <strong>वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-</strong> भागदौड़ भरा दिन होगा. मन में तनाव रहेगा. कुछ परेशानियां महसूस करेंगे. घर-परिवार के कारण परेशान हो सकते हैं. वजनी चीजें ना उठाएं. रात में वाहन चलाने से बचें. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करें. <str...

डॉ. कफील के भाई पर हमले मामले में नया मोड़, पुलिस ने कासिफ के करीबियों को पकड़ा

<p style="text-align: justify;"><strong>गोरखपुर</strong>: आक्‍सीजन कांड से चर्चा में आए डा. कफील के भाई कासिफ पर 10-11 जून की रात हुए जानलेवा हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने कासिफ के करीबी और उसके भाई को ही उठा लिया है. कासिफ के भाई अदील ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने और उनके ही लोगों को उठाकर फर्जी खुलासा करने का आरोप लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुख्‍यमंत्री से मिलने पहुंचे थे अदील खान</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो दिन के दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे थे. शुक्रवार की सुबह उन्‍होंने जनता दरबार लगाया था और वहां अपनी समस्‍या लेकर पहुंचे लोगों की फरियाद भी सुनी. इसी दौरान डा. कफील खान के भाई अदील खान भी मुख्‍यमंत्री से मिलने पहुंचे. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से 10-11 जून की रात उनके भाई कासिफ पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि 19 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के दो अधिकारी किस तरह से माम...

जीएसटी से इकोनॉमी का 60% हिस्सा महंगा, सेवाओं पर अब लग रहा 18% टैक्स

नई दिल्ली.   जीएसटी को लागू हुए आज एक साल पूरा हो गया। सरकार के मुताबिक जीएसटी से महंगाई नियंत्रण में आई है। जीएसटी कानून में मुनाफाखोरी के खिलाफ एक एजेंसी भी लाए, जिससे भी भाव नियंत्रित हुए हैं। हालांकि विशेषज्ञ कहते हैं कि कुछ वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं, जबकि फूड प्रोडक्ट, टूथ पेस्ट, हेयर ऑइल आदि के दाम या तो स्थिर रहे या घटे हैं। अक्टूूबर 2017 से फैक्ट्री में बनी चीजों की महंगाई दर एक वर्ष पहले की तुलना में कम रही है। सर्विसेज महंगी हुई हैं। इकोनॉमी में सर्विसेज का हिस्सा 60% है। यानी इकोनॉमी के 60% हिस्से के दाम बढ़ गए हैं। पहले इन पर 15% टैक्स था, अब 18% जीएसटी है।   4 बातें जो पूरी नहीं हुईं   1) टैक्स स्लैब कम रखने की बात: जीएसटी वाले देशों में सर्वाधिक टैक्स स्लैब हमारे यहां।  0, 3, 5, 12, 18, 28 फीसदी के छह स्लैब। 2) देश भर में एक टैक्स होगा: अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल, डीजल, एविएशन टरबाइन फ्यूल, नेचरल गैस, शराब पर अलग-अलग टैक्स दरें हैं। स्टांप शुल्क की दरें राज्यों में अलग-अलग हैं।  3) कहा था सेस खत्म होंगे: समाप्ति की घोषणा के बावज...

दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर में लटके मिले 11 शव, कुछ के आंखों पर बंधी थी पट्टी

<strong>नई दिल्ली:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है. बुराड़ी इलाके में एक ही घर में 11 शव मिले हैं, जिसमें से सात महिलाओं के हैं जबकि चार पुरुष के हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी शव कमरे में लटके हुए थे और कुछ के आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. एक साथ 11 शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस के आधाधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं.<code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Bodies of 7 women and 4 men found at a house in <a href="https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Delhi</a>'s Burari; Police present at the spot, investigation on.</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1013257297240436736?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, ...

दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर में लटके मिले 11 शव, कुछ के आंखों पर बंधी थी पट्टी

<strong>नई दिल्ली:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है. बुराड़ी इलाके में एक ही घर में 11 शव मिले हैं, जिसमें से सात महिलाओं के हैं जबकि चार पुरुष के हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी शव कमरे में लटके हुए थे और कुछ के आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. एक साथ 11 शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस के आधाधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं.<code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Bodies of 7 women and 4 men found at a house in <a href="https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Delhi</a>'s Burari; Police present at the spot, investigation on.</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1013257297240436736?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, ...

पाकिस्तान में पहली बार सामान्य सीटों पर भी 5% टिकट महिलाओं को देना अनिवार्य किया

पाकिस्तान में 25 जुलाई को मतदान है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार आम चुनाव में 10 करोड़ 65 लाख वोटर मतदान करेंगे। यह संख्या 2013 से 2 करोड़ ज्यादा है। इनमें 5.92 करोड़ पुरुष और 4.67 करोड़ महिला वोटर हैं। पुरुषों से महिला वोटर 1.25 करोड़ कम हैं। इस चुनाव में 91 लाख महिलाएं पहली बार वोटिंग करेंगी। 2017 इलेक्शन एक्ट के मुताबिक इस बार हर पार्टी को सामान्य सीटों पर भी कम से कम 5% महिलाओं को टिकट देना अनिवार्य है। यही नहीं, यदि किसी भी सीट पर महिलाओं की वोटिंग 10% से कम रही, तो वहां दोबारा चुनाव कराए जाएंगे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lPJ5BP

आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई में पहुंचे ये सितारे, केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने भी की शिरकत

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की हीरा कोराबारी रूसेल मेहता की बेटी श्लोका के साथ सगाई समारोह में राजनेता, उद्योगपति, खेल और फिल्म जगत की हस्तियों ने शिरकत की. सगाई समारोह अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में आयोजित किया गया था. समारोह में शिरकत करने वालों में मुकेश के भाई , अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी , रतन टाटा , महेंद्र समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा , कोटक महिंद्रा के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक , आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला शामिल हुए.</p> <p style="text-align: justify;">सगाई कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुरेश प्रभु और मनोज सिन्हा के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता भी पहुंची. इनके अलावा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्व...

आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई में पहुंचे ये सितारे, केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने भी की शिरकत

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की हीरा कोराबारी रूसेल मेहता की बेटी श्लोका के साथ सगाई समारोह में राजनेता, उद्योगपति, खेल और फिल्म जगत की हस्तियों ने शिरकत की. सगाई समारोह अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में आयोजित किया गया था. समारोह में शिरकत करने वालों में मुकेश के भाई , अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी , रतन टाटा , महेंद्र समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा , कोटक महिंद्रा के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक , आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला शामिल हुए.</p> <p style="text-align: justify;">सगाई कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुरेश प्रभु और मनोज सिन्हा के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता भी पहुंची. इनके अलावा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्व...

जीएसटी में भी लोग कर चोरी करने के रास्ते तलाश रहे, आज भी 25% व्यापार कच्चे बिलों पर

मार्बल कारोबार करने वाले कानपुर के एक व्यापारी जब मार्बल मंगवाते हैं तो वह वर्ग फीट के हिसाब से राजस्थान से आता है। जब वो दस पहिया ट्रक से चार हजार फीट मार्बल मंगवाते हैं तो उसमें पक्के बिल पर सिर्फ 60 फीसदी ही मार्बल मंगवाते हैं। चूंकि मार्बल का वजन होता नहीं है और वर्ग फीट को कोई भी मापता नहीं है, इसलिए वे आसानी से 18 फीसदी जीएसटी बचे हुए 40 फीसदी मार्बल पर चोरी कर लेते हैं और यह मार्बल वो नकद में बेच देते हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MDCWDQ

FIFA World Cup: मेसी के बाद रोनाल्डो भी हुए बाहर, उरुग्वे ने पुतर्गाल को दी मात

<p style="text-align: justify;"><strong>सोचि (रूस):</strong> अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बाद पुतर्गाल के करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेटीना को फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि रोनाल्डो के नेतृत्व में खेल रही पुर्तगाल को शनिवार देर रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे ने 2-1 से मात दी.</p> <p style="text-align: justify;">उरुग्वे के लिए स्टार फारवर्ड एडिंसन कवानी ने दो गोल किए जबकि मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन पुर्तगाल के लिए एकमात्र गोल पेपे ने किया. फिश्ट स्टेडिम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मजबूत शुरुआती की लेकिन स्टार फारवर्ड कवानी और लुइस सुआरेज की जुगलबंदी के कारण उरुग्वे मैच को पहला गोल करने में कामयाब रहा.</p> <p style="text-align: justify;">मैच के सातवें मिनट में सुआरेज ने दाईं छोर से बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया जिस पर हेडर से गोल दागकर कवानी ने उरुग्वे को 1-0 से आगे कर दिया. पुर्तगाल ने एक...

FIFA World Cup: मेसी के बाद रोनाल्डो भी हुए बाहर, उरुग्वे ने पुतर्गाल को दी मात

<p style="text-align: justify;"><strong>सोचि (रूस):</strong> अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बाद पुतर्गाल के करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेटीना को फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि रोनाल्डो के नेतृत्व में खेल रही पुर्तगाल को शनिवार देर रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे ने 2-1 से मात दी.</p> <p style="text-align: justify;">उरुग्वे के लिए स्टार फारवर्ड एडिंसन कवानी ने दो गोल किए जबकि मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन पुर्तगाल के लिए एकमात्र गोल पेपे ने किया. फिश्ट स्टेडिम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मजबूत शुरुआती की लेकिन स्टार फारवर्ड कवानी और लुइस सुआरेज की जुगलबंदी के कारण उरुग्वे मैच को पहला गोल करने में कामयाब रहा.</p> <p style="text-align: justify;">मैच के सातवें मिनट में सुआरेज ने दाईं छोर से बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया जिस पर हेडर से गोल दागकर कवानी ने उरुग्वे को 1-0 से आगे कर दिया. पुर्तगाल ने एक...

जीएसटी से अब तक सरकारों की कमाई के कदमों में सबसे ज्यादा आय, बढ़ेंगे 4 लाख करोड़ रुपए

देश के सबसे बड़े कर सुधार गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स को लागू हुए आज एक साल पूरा हो गया। जीएसटी की वजह से चालू वित्त वर्ष 2018-19 में सरकार के टैक्स कलेक्शन में लगभग 4 लाख करोड़ रु. का इजाफा हो सकता है। जीएसटी कलेक्शन से 2018-19 में 2 लाख करोड़ अतिरिक्त राजस्व मिल सकता है। वहीं आयकर भी 2 लाख करोड़ अिधक आने की उम्मीद है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lPD7Rr

पासपोर्ट विवाद: ट्रोल होने पर सुषमा स्वराज ने पूछा- क्या आप ऐसे ट्वीट को सही मानते हैं?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया ट्रोल पर एक बार फिर गुस्सा निकाला है. उन्होंने ट्विटर यूजर्स की अभद्र भाषा वाले ट्वीट को लाइक और रिट्वीट किये जाने पर एक पोल शुरू किया है. उन्होंने पूछा, ''दोस्तों मैंने कुछ ट्वीट लाइक लिए हैं. ये पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहा है. क्या आप ऐसे ट्वीटस को सही मानते हैं? प्लीज रीट्वीट.''</p> <p style="text-align: justify;">पोल में हां और ना के विकल्प दिये गये हैं. <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/sushma-swaraj"><strong>सुषमा स्वराज</strong></a> के इस ट्वीट के बाद पिछले करीब 15 घंटों में 50 हजार से अधिक लोगों ने वोट किया है. इनमें से 59 प्रतिशत लोगों ने ना कहा है, जबकि 41 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे शुरू हुआ विवाद?</strong> यह मामला लखनऊ के रतन स्क्वायर पासपोर्ट से शुरू हुआ. जहां तन्वी सेठ नाम की मह...

पासपोर्ट विवाद: ट्रोल होने पर सुषमा स्वराज ने पूछा- क्या आप ऐसे ट्वीट को सही मानते हैं?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया ट्रोल पर एक बार फिर गुस्सा निकाला है. उन्होंने ट्विटर यूजर्स की अभद्र भाषा वाले ट्वीट को लाइक और रिट्वीट किये जाने पर एक पोल शुरू किया है. उन्होंने पूछा, ''दोस्तों मैंने कुछ ट्वीट लाइक लिए हैं. ये पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहा है. क्या आप ऐसे ट्वीटस को सही मानते हैं? प्लीज रीट्वीट.''</p> <p style="text-align: justify;">पोल में हां और ना के विकल्प दिये गये हैं. <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/sushma-swaraj"><strong>सुषमा स्वराज</strong></a> के इस ट्वीट के बाद पिछले करीब 15 घंटों में 50 हजार से अधिक लोगों ने वोट किया है. इनमें से 59 प्रतिशत लोगों ने ना कहा है, जबकि 41 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे शुरू हुआ विवाद?</strong> यह मामला लखनऊ के रतन स्क्वायर पासपोर्ट से शुरू हुआ. जहां तन्वी सेठ नाम की मह...

मंदसौर रेप कांड: बच्ची ने हालत में सुधार के बाद खाया बिस्कुट, पिता बोले- मुआवजा नहीं, फांसी चाहिए

<p style="text-align: justify;"><strong>मंदसौर:</strong> मध्य प्रदेश के मंदसौर में गैंगरेप की शिकार बनी स्कूली छात्रा की हालत में सुधार हो रहा है. इंदौर के महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में भर्ती मासूम ने कल चाय और बिस्कुट लिया. हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर वीएस पॉल ने कहा कि पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और वह बातचीत कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पीड़िता के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है. इस फैसले पर पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें किसी भी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए. मैं सिर्फ चाहता हूं कि आरोपियों को फांसी दी जाए. <strong> </strong>इस बीच <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/mandsaur"><strong>मंदसौर</strong></a> रेप कांड पर राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्षी दलों और सत्तापक्ष दोनों नेता बारी-बारी से अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. देर रात ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अस्पताल का दौरा किया और बच्ची-परिजनों का हाल चाल जाना. बाद में सिंधिया के नेतृत...

मंदसौर रेप कांड: बच्ची ने हालत में सुधार के बाद खाया बिस्कुट, पिता बोले- मुआवजा नहीं, फांसी चाहिए

<p style="text-align: justify;"><strong>मंदसौर:</strong> मध्य प्रदेश के मंदसौर में गैंगरेप की शिकार बनी स्कूली छात्रा की हालत में सुधार हो रहा है. इंदौर के महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में भर्ती मासूम ने कल चाय और बिस्कुट लिया. हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर वीएस पॉल ने कहा कि पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और वह बातचीत कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पीड़िता के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है. इस फैसले पर पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें किसी भी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए. मैं सिर्फ चाहता हूं कि आरोपियों को फांसी दी जाए. <strong> </strong>इस बीच <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/mandsaur"><strong>मंदसौर</strong></a> रेप कांड पर राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्षी दलों और सत्तापक्ष दोनों नेता बारी-बारी से अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. देर रात ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अस्पताल का दौरा किया और बच्ची-परिजनों का हाल चाल जाना. बाद में सिंधिया के नेतृत...

मैक्सिको में आज राष्ट्रपति चुनाव: 9 महीने में 132 राजनेताओं की हत्या हुई, पिछले चुनाव से 13 गुना ज्यादा

मैक्सिको में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। चुनाव का विश्लेषण करने वाली एक फर्म एतलेक्त के मुताबिक, बीते 9 महीने से चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान 132 राजनेताओं की हत्या हो चुकी है। 2012 के चुनाव के दौरान 13 नेताओं की हत्या हुई थी। मैक्सिको में हर छह साल में चुनाव होते हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मैक्सिको के 31 में से 22 राज्यों में राजनीतिक हत्याएं हुईं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tDVTzp

लड़के ने पूर्व प्रेमिका पर म्यूजिक करियर तबाह करने का केस ठोका, कोर्ट ने 1 करोड़ 78 लाख रु. जुर्माना लगाया

कनाडा में एरिक अब्रामोविट्ज नाम के लड़के ने अपनी पूर्व प्रेमिका जेनिफर ली पर म्यूजिक करियर तबाह करने का केस दायर किया। एरिक का आरोप था कि ली ने उसे एक प्रतिष्ठित म्यूजिक स्कूल में एडमिशन नहीं लेने दिया। ली ने एरिक के ईमेल पर स्कूल की तरफ से भेजे स्वीकृति पत्र को डिलीट कर दिया। साथ ही एरिक को नया मेल भेजा, जिसमें उसे म्यूजिक स्कूल के लिए सिलेक्ट न होना बताया गया था। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2z075LS

रो रो कर पिता की मौत का इंसाफ़ मांग रही बेटी का वीडियो वायरल, निशाने पर यूपी पुलिस

<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ:</strong> एक लड़की का रोकर इंसाफ़ मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. लोग यूपी पुलिस को टैग कर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. देखते ही देखते लाखों लोग इस वीडियो से जुड़ गए. मामला डीजीपी ऑफ़िस तक पहुंच गया. वीडियो की जांच शुरू हुई. पता चला कि लड़की भदोही जिले की रहने वाली है. उसका नाम दीपाली मिश्र है. उसने गोपीगंज थाने के पुलिस वालों पर पिता की पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. सीएम ऑफ़िस के आदेश पर इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं. थानेदार सुनील वर्मा को लाइन हाज़िर कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">अब हम आपको पूरा मामला बताते हैं. भदोही के फूलबाग के रहने वाले दो सगे भाईयों रामजी मिश्र और अशोक मिश्र के बीच 29 जून को झगड़ा हुआ. दोनों के बीच ज़मीन तो लेकर विवाद चल रहा था. गोपीगंज थाने की पुलिस दोनों को पकड़ कर ले गई. थाने में ही रामजी मिश्र की मौत हो गई. पुलिसवाले उन्हें अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने रामजी मिश्र को मृत घोषित कर दिया. उनकी तीन बेटि...

रो रो कर पिता की मौत का इंसाफ़ मांग रही बेटी का वीडियो वायरल, निशाने पर यूपी पुलिस

<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ:</strong> एक लड़की का रोकर इंसाफ़ मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. लोग यूपी पुलिस को टैग कर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. देखते ही देखते लाखों लोग इस वीडियो से जुड़ गए. मामला डीजीपी ऑफ़िस तक पहुंच गया. वीडियो की जांच शुरू हुई. पता चला कि लड़की भदोही जिले की रहने वाली है. उसका नाम दीपाली मिश्र है. उसने गोपीगंज थाने के पुलिस वालों पर पिता की पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. सीएम ऑफ़िस के आदेश पर इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं. थानेदार सुनील वर्मा को लाइन हाज़िर कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">अब हम आपको पूरा मामला बताते हैं. भदोही के फूलबाग के रहने वाले दो सगे भाईयों रामजी मिश्र और अशोक मिश्र के बीच 29 जून को झगड़ा हुआ. दोनों के बीच ज़मीन तो लेकर विवाद चल रहा था. गोपीगंज थाने की पुलिस दोनों को पकड़ कर ले गई. थाने में ही रामजी मिश्र की मौत हो गई. पुलिसवाले उन्हें अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने रामजी मिश्र को मृत घोषित कर दिया. उनकी तीन बेटि...

2 जुलाई को सैमसंग लॉन्च करेगा बजट स्मार्टफोन Galaxy On6, इनफिनिटी डिस्प्ले, 4GB RAM से होगा लैस

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दक्षिण करियाई सैमसंग अपनी गैलेक्सी On सीरीज का नाय स्मार्टफोन गैलेक्सी On6 लॉनेच करने वाला है. ये हैंडसेट 2 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा जो फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा. ई-रिटेलर पर इस फोन का वेबपेज बनाया गया है और इस फोन के ब्रांड अम्बेस्डर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ होंगे. इसके वेबपेज पर आने वाले फोन का एक वीडियो भी दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">वोबपेज के मुताबिक इस फोन में सिंगर रियर कैमरा, इनफनिटी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 4जीबी रैम और 64जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,000 रुपये होगी. इस फोन के साथ कंपनी चैट ओवर वीडियो फीचर उतार सकती है. चैट ओवर फीचर में यूजर वीडियो चैट के साथ पोन के अन्य काम कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी On6 सैमसंग के एक्जीनोज़ प्रोसेसर के साथ आएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static...

बिहार: हार्दिक पटेल से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव, तानाशाही ताकतों से मिलकर लड़ेंगे

<p style="text-align: justify;"><strong>पटना:</strong> बिहार के दौरे पर पहुंचे गुजरात के पाटीदार नेता ने आज लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ''महात्मा गांधी की जन्मभूमि से चलकर कर्मभूमि पधारे युवा साथी हार्दिक पटेल से आज अपने आवास पर मुलाक़ात हुई. हम युवा दक्षिणपंथी अधिनायकवाद के ख़ात्मे, समतामूलक समाज के निर्माण, किसानों और युवाओं के हितों के लिए संघर्षरत है. हम तानाशाही ताक़तों से मिलकर व डटकर लड़ेंगे और जीतेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">महात्मा गांधी की जन्मभूमि से चलकर कर्मभूमि पधारे युवा साथी <a href="https://twitter.com/HardikPatel_?ref_src=twsrc%5Etfw">@HardikPatel_</a> से आज अपने आवास पर मुलाक़ात हुई। हम युवा दक्षिणपंथी अधिनायकवाद के ख़ात्मे, समतामूलक समाज के निर्माण,...

व्यक्ति विशेष: फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के बारे में कितना दिखाया और क्या छुपाया?

व्यक्ति विशेष: फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के बारे में कितना दिखाया और क्या छुपाया? from home https://ift.tt/2IFsYQ0

हैलेट हॉस्पिटल में एसी खराब होने से पांच मरीजों की मौत पर हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

<p style="text-align: justify;"><strong>इलाहाबाद:</strong> कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में एयर कंडीशनर खराब होने से पांच मरीजों की मौत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए यूपी सरकार, कानपुर के जिला प्रशासन और हॉस्पिटल के ज़िम्मेदार अफसरों से जवाब तलब कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">अदालत ने इन सभी से पूछा है कि आईसीयू वार्ड में पांच मरीजों की मौत की वजह क्या रही. एयर कंडीशनर कब से खराब रहा. हैलट हॉस्पिटल समेत कानपुर के सरकारी अस्पतालों में कितने उपकरण काम कर रहे हैं और कितने खराब पड़े हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पांच लोगों की मौत के मामले की जांच किस स्तर पर कराई गई है और इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है. अदालत ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा है कि संसाधनों की कमी व लापरवाही से मरीजों की मौत बेहद गंभीर मामला है और इसमें ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;">कानपुर के हैलट हॉस्पिट...

सीनियर आईएएस अफ़सर राज प्रताप सिंह ने वीआरएस लिया, योगी ने सभी डीएम की मीटिंग बुलाई

<strong>लखनऊ:</strong> यूपी के सीनियर आईएएस अफसर राज प्रताप सिंह ने वीआरएस ले लिया है. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का उनका आवेदन मंज़ूर कर लिया गया है. केन्द्र सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. उन्हें विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया जा रहा है. योगी सरकार ने उन्हें नई ज़िम्मेदारी देने का आदेश भी जारी कर दिया है. 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सीएम योगी आदित्यनाथ की पसंद के माने जाते हैं. मायावती के ज़माने में वे उनके सचिव थे. राज प्रताप प्रधान मंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं. उन दिनों अटल बिहारी वाजपेयी देश के पीएम थे. वीआरएस लेने से पहले वे कई खनन और बेसिक शिक्षा जैसे बड़े विभागों के अपर मुख्य सचिव थे. राज प्रताप सिंह इसी जुलाई महीने में रिटायर होने वाले थे. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे ने शनिवार को चीफ़ सेक्रेटरी का काम संभाल लिया. उनके चार्ज लेने के बाद कई सीनियर आईएएस अफ़सरों के तबादले होने वाले हैं. समझा जाता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए उन्हें हरी झंडी दे दी है. पांडे से सीनियर आईएएस अधिकारियों को अब सचिवालय से बाहर तैनात किया जायेगा. ...

पार्टी में इमोशनल हुए मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा को लगा लिया गले, देखें VIDEO

<strong>नई दिल्ली:</strong> मुकेश अंबानी के घर पर आज उनके बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई की पार्टी रखी गई है. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन की पार्टी में शिरकत करने कई बड़े स्टार्स पहुंचे हैं. इस दौरान खुद अंबानी परिवार भी रॉयल अंदाज में साथ में पोज देते नजर आया. पार्टी की कई इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सामने आईं हैं. जिनमें से एक वीडियो में मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. वीडियो में गायक शंकर महादेवन और हर्षदीप कौर फिल्म राजी का दिलबरो गीत गाते नजर आ रहे हैं. इसी गाने पर डांस करते-करते पिता और बेटी इमोशनल हो गए और एक दूसरे को गले लगा लिया. <code></code> <blockquote class="instagram-media" style="background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 658px; padding: 0; width: calc(100% - 2px);" data-instgrm-captioned="" data-instgrm-permalink="https://ift.tt/2Kzm8NX" data-instgrm-version="8...

पार्टी में इमोशनल हुए मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा को लगा लिया गले, देखें VIDEO

<strong>नई दिल्ली:</strong> मुकेश अंबानी के घर पर आज उनके बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई की पार्टी रखी गई है. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन की पार्टी में शिरकत करने कई बड़े स्टार्स पहुंचे हैं. इस दौरान खुद अंबानी परिवार भी रॉयल अंदाज में साथ में पोज देते नजर आया. पार्टी की कई इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सामने आईं हैं. जिनमें से एक वीडियो में मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. वीडियो में गायक शंकर महादेवन और हर्षदीप कौर फिल्म राजी का दिलबरो गीत गाते नजर आ रहे हैं. इसी गाने पर डांस करते-करते पिता और बेटी इमोशनल हो गए और एक दूसरे को गले लगा लिया. <code></code> <blockquote class="instagram-media" style="background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 658px; padding: 0; width: calc(100% - 2px);" data-instgrm-captioned="" data-instgrm-permalink="https://ift.tt/2Kzm8NX" data-instgrm-version="8...

चैम्पियंस ट्रॉफी: नीदरलैंड्स को बराबरी पर रोक भारत पहुंचा फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगी खिताबी जंग

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> भारतीय हॉकी टीम ने आठ बार की चैंपियन और मेजबान नीदरलैंड्स को शनिवार को 1-1 से ड्रॉ पर रोक कर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में भारतीय टीम का सामना 14 बार की चैंपियन रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. भारत ने पांच मैचों में दो जीत, दो ड्रॉ और एक हार के साथ आठ अंक लेकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. वहीं आस्ट्रेलिया पांच मैचों में तीन जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ 10 अंक लेकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">भारत के लिए मंदीप सिंह ने 47वें मिनट में जबकि नीदरलैंड्स के लिए थिएरी ब्रिंकमेन ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा.</p> <p style="text-align: justify;">भारत ने मुकाबले के पहले हाफ के दो क्वार्टर में गेंद पर नियंत्रण तो बनाए रखा लेकिन वह सही मूव नहीं बना पा रहा था. पहले हाफ में भारत को दो और मेजबान नीदरलैंड्स को तीन पेनाल्टी कॉनर्र मिले.</p> <p style="tex...

जापान में लॉन्च के कुछ ही सेकंड बाद वापस लॉन्चिंग साइट पर क्रैश हुआ स्पेस रॉकेट मोमो-2

जापान में एक निजी कंपनी द्वारा स्पेस में रॉकेट भेजने की कोशिश नाकाम हो गईं। इस रॉकेट को धोखाधड़ी के मामले में पकड़े गए एक कारोबारी की कंपनी इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी ने विकसित किया था। इसे मोमो-2 नाम दिया गया था। दरअसल, शनिवार शाम 5:30 बजे इस रॉकेट को जापान के दक्षिणी होकाइदो स्थित ताइकी टेस्ट साइट से लॉन्च किया गया, लेकिन लॉन्चिंग के कुछ ही सेकंड बाद जैसे ही 33 फीट लंबा ये रॉकेट हवा में कुछ मीटर ऊपर गया, इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और रॉकेट वापस टेस्ट साइट पर ही गिर कर ब्लास्ट हो गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KlaM3W

FIFA 2018:फिर टूटा मेस्सी के विश्व कप जीतने का सपना, फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया

<strong>नई दिल्ली:</strong> विश्व के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. 2006 में पहला विश्व कप खेलने वाले मेस्सी अपना चौथा विश्व कप खेल रहे थे लेकिन एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए. आज के मुकाबले में फ्रांस हर तरह से अर्जेंटीना पर भारी दिखी और मुकाबला शुरू होते ही मैच पर पकड़ बना ली. 13वें मिनट में टीम को पेनल्टी मिली और एंटोनियो ग्रिजमान ने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा कर टीम को बढ़त दिला दी. अर्जेंटीना ने इसके बाद जवाबी हमला किया आखिरी समय तक गेंद गोल पोस्ट से दूर ही रही. पहले हाफ के खत्म होने के कुछ देर पहले 41वें मिनट में डी मारिया ने 35 गज की दूरी से खूबसूरत गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. दूसरे हाफ के खेल शुरू होने के साथ ही अर्जेंटीना ने फ्रांस पर दबाव बनाना शुरू किया जिसका फायदा उन्हें 48वें मिनट मिला और मेस्सी के पास पर गेब्रियल मरकैडो ने गोलकर टीम को बढ़त दिला दी. यही एक पल था जब मेस्सी की टीम मैच में आगे थी लेकिन उनकी बढ़त 9...