Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

सुप्रीम कोर्ट ने SSC 2017 के रिजल्ट्स पर लगाई रोक, कहा- पूरी परीक्षा थी गड़बड़

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी विभागों और मंत्रालयों के लिये कर्मचारियों के चयन हेतु 2017 में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा पर रोक लगाते हुए कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया ही दूषित थी. जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस एल नागेश्वर राव की पीठ ने परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा पर रोक लगाई है. इसके साथ ही कहा कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तर और सीनियर सेकेण्डरी स्तर की 2017 की दूषित परीक्षा का लाभ लेकर सेवा में आने की अनुमति नहीं दी जा सकती.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले, पीठ ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो की स्थिति रिपोर्ट का अवलोकन किया जिसमे कर्मचारी चयन आयोग के अनेक अधिकारियों और परीक्षा के प्रश्न पत्र के संरक्षक पर आरोप लगाये गये थे. पीठ ने कहा, पहली नजर में ऐसा लगता है कि समूची एसएससी प्रणाली ही दूषित है और सारी परीक्षा (2017) दूषित है. यह विश्वास नहीं किया जा सकता कि परीक्षा के प्रश्न का संरक्षक स्वंय ही प्रश्नपत्र लीक कर र...

Box Office: 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' ने हफ्तेभर में की ये कमाई

फिल्म के पहले भाग का कुल कलेक्शन 28 करोड़ 28 लाख रुपए था। from Nai Dunia Hindi News - entertainment : box-office https://ift.tt/2C3vbGY

IND vs ENG : टेस्ट मैच के दूसरे दिन बढ़त बनाने का भारत के पास शानदार मौका

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है। from Nai Dunia Hindi News - sports : cricket https://ift.tt/2C3jDTZ

इमरान के हेलीकॉप्टर से आने-जाने पर विवाद, सूचना मंत्री ने बचाव में कहा- कार से सस्ता पड़ता है सफर

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इमरान ने 19 अगस्त को राष्ट्र के नाम पहला संदेश दिया। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों की तरह फालतू खर्च नहीं करने की बात कही थी। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास का इस्तेमाल नहीं करने और मंत्र‍ियों पर होने वाले सरकारी खर्चों में कमी लाने का वादा किया था। हालांकि, वह खुद पीएम आवास से बानी गाला स्थि‍त अपने घर हेलिकॉप्टर से जाते हैं। इसे लेकर पाकिस्तान के लोग इमरान की काफी आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया कि पीएम आवास से बानी गाला स्थि‍त घर हेलिकॉप्टर से जाने में सिर्फ 55 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलोमीटर खर्च होते हैं, जो सड़क मार्ग के मुकाबले काफी कम है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NbYyLP

इथियोपिया में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 बच्चों-2 महिलाओं समेत 18 की मौत

इथियोपिया में एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 बच्चों और 2 महिलाओं समेत 18 की मौत हो गई। इथियोपिया न्यूज एजेंसी ने बताया कि इथियोपिया एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने गुरुवार सुबह डीरे डावा शहर से उड़ान भरी थी। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MYrWVJ

ईरान अब भी परमाणु समझौते के नियमों पर कायम है: यूएन की रिपोर्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>विएना:</strong> ईरान विश्व शक्तियों के साथ हुए परमाणु समझौते के नियमों पर अब भी कायम है. परमाणु मामलों पर नजर रखने वाली एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि ईरान, ज्वाइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (JCPOA),2015 के मुख्य मानकों का अब भी पालन कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मई में समझौते से अलग हो गया था अमेरिका </strong>यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समझौते से बाहर होने का फैसला किया है. ट्रंप ने मई में इस समझौते से खुद को अलग कर लिया था. इसके बाद उन्होंने ईरान पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस प्रतिबंध से ईरान की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईरान ने सर्वेक्षण में सहयोग किया </strong>आईएईए ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि उनकी टीम को ईरान में उन सभी जगहों पर जाने दिया गया जहां उ...

सलमान के शो के बदले अब उनके भाई सोहेल का शो \'कॉमेडी सर्कस\' लेगा जगह

सलमान खान का शो दस का दम अब खत्म होने वाला है. इस शो के चंद एपिसोड ही बाकी बचे हैं. from home https://ift.tt/2LJc1ph

संबित पात्रा ने राहुल को बताया 'चाइनीज गांधी', कांग्रेस बोली- 'मानसरोवर यात्रा में बाधा डाल रही है BJP, पाप लगेगा'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कथित तौर पर चीन होते हुए मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. उनका दौरा शुरू होने से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें 'चीन प्रेमी' और 'चाइनीज गांधी' करार दिया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि चीन में किस किस नेता से <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/rahul-gandhi"><strong>राहुल गांधी</strong></a> मुलाकात करेंगे और क्या बातचीत होगी?'' बीजेपी ने राहुल गांधी का एक तीन मीनट का वीडियो भी जारी किया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष या तो चीन के प्रति अपनी राय रख रहे हैं या वो नेताओं से मिल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भोले शंकर के भक्त राहुल गांधी की यात्रा में BJP बाधा डालने का प्रयास कर रही है, यह पाप है. ऐसा करने वालों को श्राप मिलता है. कांग्रेस...

अगर कहीं पर बहुत ज़्यादा सुंदर महिलाएं हैं, तो वहां बहुत ज़्यादा रेप तो होंगे ही: फिलीपींस के राष्ट्रपति

<p style="text-align: justify;"><strong>मनीला:</strong> फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डूटर्ट ने ऐसा बयान दिया है जिसे वाहियत होने की किस कैटगरी में रखा जाए, ये तय करना मुश्किल है. डूटर्ट को जब बताया गया कि उनके गृहनगर दबाओ में रेप के सबसे ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं तब उन्होंने ये कहते हुए इसका बेहूदा मज़ाक बना दिया कि शहर में इतने रेप इसलिए होते हैं क्योंकि वहां खूबसूरत महिलाओं की संख्या बहुत ज़्यादा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राष्ट्रपति के शहर में हुए सबसे ज़्यादा रेप</strong> अमेरिकी मीडिया सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने एक भाषण के दौरान कहा, "लोग कहते हैं कि दबाओ में बहुत ज़्यादा रेप होता है. अगर कहीं पर बहुत ज़्यादा सुंदर महिलाएं हैं तो वहां बहुत ज़्यादा रेप होंगे." फिलीपींस पुलिस के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक डूटर्ट का गृहनगर दबाओ वो शहर है जहां 2018 की पहली तिमाही में सबसे ज़्यादा 42 रेप की घटनाएं हुई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><s...

शो की शूटिंग के दौरान घायल हुए सीरियल 'पापा बाय चांस' के अभिनेता

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई</strong>: सीरियल 'पापा बाय चांस' की शूटिंग के दौरान अभिनेता जेबी सिंह घायल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी है. धारावाहिक के एक सीक्वेंस की बुधवार को हुई शूटिंग के दौरान वह सीढ़ियों से गिर कर फिसल गए, जिसके चलते शूटिंग बंद करनी पड़ी और उन्हें तुरंत चिकित्सकों के पास ले जाया गया.</p> <p style="text-align: justify;">जेबी ने एक बयान में कहा, "हम सीढ़ियों के आसपास एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और मैं फिसल गया. मुझे नहीं पता था कि इसका इतना बुरा प्रभाव पड़ेगा कि डॉक्टरों ने मुझे पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए बोल दिया. मेरे घुटने बुरी तरह जख्मी हो गए."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मेरी टीम बहुत प्यारी है कि उन्होंने मुझे पूरी तरह आराम करने की अनुमति दी. मैं शूटिंग करना जारी रखूंगा क्योंकि मैं काम बंद नहीं करना चाहता."</p> from home https://ift.tt/2LJKMLo

Asian Games 2018: सेमीफाइनल नहीं खेलेंगे चोटिल विकास, मिलेगा ब्रॉन्ज

<p style="text-align: justify;"><strong>जकार्ता:</strong> भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण चोटिल होने के कारण यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को 75 किलोग्राम मिडलवेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. सेमीफाइनल से बाहर होने के कारण विकास को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">विकास को शुक्रवार को कजाकिस्तान के अबिलखान अमानकुल के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना था, लेकिन बाईं आंख की पलक में चोट लगने के कारण वह इस मैच को नहीं खेल पाएंगे और ऐसे में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा. मुक्केबाजी टीम के प्रबंधक निरवान मुखर्जी ने कहा, "बाईं आंख की पलक में लगी चोट के कारण उनकी आंख में सूजन आ गई है और इस कारण चिकित्सकों ने उन्हें अस्वस्थ घोषित कर दिया है. ऐसे में विकास अपना सेमीफाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे."</p> <p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि विकास को 29 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में चीन के तोहेता तांग्लातियान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आंख में चोट ल...

JNU के टीचर्स ने HRD मंत्री को लिखा ओपन लेटर, वीसी पर लगाए ये गंभीर आरोप

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>देश के सबसे बेहतर शिक्षण संस्थानों में से एक जेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को हटाने की मांग की है. जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन (JNUTA) ने एचआरडी मिनिस्टर को एक ओपन लेटर लिखा है और उसमें इस बात की मांग की है. टीचर्स का आरोप है कि वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से ऐसे काम किए हैं, जिससे इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी का नाम खराब हो रहा है. इसके अलावा टीचर्स ने आरोप लगाया कि वीसी किसी भी मुद्दे पर उनके राय पर गौर नहीं करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">लेटर में इस बात का ज़िक्र है कि जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने 7 अगस्त को आयोजित एक जनमत संग्रह में इस बात का फैसला लिया था कि वीसी को पद से हटाया जाएगा. इसके बाद की बैठकों में वीसी को पद से हटाने की आखिरी तारीख 5 सितम्बर तय की गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/jnu-re...

अमेरिका ने कहा, उत्तर कोरिया को बातचीत से पहले परमाणुमुक्त हो जाना चाहिए

<p style="text-align: justify;"><strong>वॉशिंगटन: </strong>अमेरिका का कहना है कि वाशिंगटन के प्योंगयांग के साथ युद्ध समाप्ति घोषणापत्र पर हस्ताक्षर से पहले उत्तर कोरिया को परमाणुमुक्त हो जाना चाहिए. विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौर्ट ने बुधवार को कहा, "हमारा मानना है कि अन्य चीजों को शुरू करने से पहले उत्तर कोरिया को परमाणुमुक्त हो जाना चाहिए."</p> <p style="text-align: justify;">अमेरिकी मीडिया ने पहले कहा था कि कोरियाई युद्ध को औपचारिक रूप से समाप्त करने के लिए दोनों देशों के बीच मौखिक समझौता हुआ था. संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मौखिक समझौते हुए थे. किम और ट्रंप 12 जून को सिंगापुर में मिले थे. परमाणुमुक्ति की गति और पैमाने के अलावा वाशिंगटन व प्योंगयांग युद्ध समाप्ति की घोषणा को जारी रखने पर असहमत थे.</p> <p style="text-align: justify;">अमेरिका पहले भी कहता रहा है कि उत्तर कोरिया से तभी कुछ बातचीत की जाएगी जब कोरिया परमा...

Asian Games 2018, Day 13: अंतिम-16 दौर में हारे मनिका, शरथ, साथियान

<p style="text-align: justify;"><strong>जकार्ता</strong>: भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, साथियान गनाशेखरन और अचंता शरथ कमल को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को अपनी-अपनी स्पर्धाओं के अंतिम-16 दौर में हार का सामना करना पड़ा. साथियान, मनिका और शरथ की हार के साथ ही टेबल टेनिस की एकल स्पर्धाओं में भारत के लिए पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">मनिका को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की खिलाड़ी मानयु वांग ने मात दी. वांग ने 32 मिनट तक चले मुकाबले में मनिका को 4-1 (11-2, 11-8, 11-8, 6-11) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में शरथ को चीनी ताइपे के खिलाड़ी चिहयुआन चुआंग ने मात दी. चुआंग ने शरथ को 44 मिनट तक चले पांच गेमों के मुकाबले में 3-2 (11-7, 9-11, 12-10, 14-16, 11-9) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.</p> <p style="text-align: justify;">एक अन्य पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में साथियान को...

पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में लोगों से कहा- तलाक फैसनेबल बन गया है

<p style="text-align: justify;"><strong>वैटिकन सिटी:</strong> पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में सेंट पीटर स्क्वायर में कहा कि तलाक फैशनेबल बन गया है. जबकि आदर्श यह है कि परिवार एक इकाई के रूप में एक साथ रहे. पोप ने परिवारों की वैश्विक बैठक में भाग लेने के लिए आयरलैंड की हालिया यात्रा अपने अनुयायियों को समर्पित किया.</p> <p style="text-align: justify;">पोप ने कहा, "तलाक एक फैशन प्रवृत्ति बन गया है, हम पत्रिकाओं में पढ़ते हैं कि किसी ने तलाक लिया. यह बदसूरत रिवाज है. मैं सब चीजों का सम्मान करता हूं. आदर्श है कि तलाक, अलगाव और परिवार का विनाश न हो. पारिवारिक आदर्श एकता है."उन्होंने यह भी कहा कि विवाह में प्यार 'भगवान का उपहार' है, जो प्रत्येक दिन समय और कोमलता के साथ बढ़ता जाना चाहिए. फ्रांसिस ने पीढ़ियों के माध्यम से संवाद करने, पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने और विश्वास के संचरण में दादा-दादी की भूमिका पर भी जोर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">पोप फ्रांसिस समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर बोलत...

यूपी: गैंगरेप पीड़ित ने बच्चे के साथ किया आत्मदाह, 6 महीने तक पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

यूपी: गैंगरेप पीड़ित ने बच्चे के साथ किया आत्मदाह, 6 महीने तक पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद from home https://ift.tt/2N2OBA5

बौखलाए हिज्बुल आतंकी की धमकी- \'मकान के बदले मकान, घर वालों के बदले घर वाले\'

जम्मू कश्मीर में 36 घंटे में 10वें पुलिस वाले के रिश्तेदार का अपहरण, हिज्बुल आतंकी  रियाज नायकू ने धमकाया, कान के बदले कान, मकान के बदले मकान। घर वालों के बदले घर वाले. किसी को माफी नहीं. from home https://ift.tt/2C2HSSl

लोकसभा चुनाव 2019: शिवपाल का एलान, सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा '

<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ</strong>: समाजवादी पार्टी (सपा) में हाशिये पर चल रहे वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव को चुनौती देने की ठान ली है. उन्होंने आज एलान किया कि आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा यूपी की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा. हालांकि उन्होंने बीजेपी के खिलाफ रणनीति को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले. अटकलें लगाई जाती रही हैं कि शिवपाल बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ये दावा किया था कि चाचा शिवपाल की मुलाकात बीजेपी के शीर्ष नेताओं से हो चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल ने दावा किया कि 2019 में उनकी पार्टी के बिना कोई सरकार नहीं बना पायेगा और 2022 में वो यूपी में सरकार बनाएंगे.'' शिवपाल ने कहा कि सभी पार्टियों के उपेक्षित लोग हमारे सेक्युलर मोर्चा से जुड़ जाएं.</p> <p style="text-align: justify;">शिवपाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने हमा...

आलिया और रणबीर के पैरेंट्स साथ में करेंगे डिनर, शादी की अटकलें तेज!

ऐसी खबरें हैं कि अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पैरेंट्स जल्द ही डिनर पर एक दूसरे से मुलाकात करने वाले हैं. from home https://ift.tt/2NAkygc

Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 8k रेजॉल्यूशन वाला QLED TV

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने दुनिया का पहला 8के क्यूएलईडी टीवी लॉन्च किया है. इस टीवी को सैमसंग ने बर्लिन में आईएफए के प्री इवेंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस टीवी का नाम सैमसंग क्यू900आर 8के दिया है. इस टीवी का रेजोल्यूशन 8के है. यह टीवी 65 इंच, 75 इंच, 82 इंच और 85 इंच के स्क्रीन साइज में मिलेगी. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है जो कंटेंट को ऑप्टीमाइज करता है.</p> <p style="text-align: justify;">सैमसंग के इस टीवी में 7680*4320 पिक्सल रेजॉल्यूशन है. टीवी की प्रत्येक होरिजॉन्टल लाइन में 8 हजार पिक्सल है. टीवी के बारे में सैमसंग का कहना है कि पिक्सल डेनसिटी इतनी अच्छी है कि इसका एक-एक पिक्सल मिलकर एक शानदार इमेज बनाता है. इस टीवी में कुल 30 मिलियन पिक्सल है जो इमेज को और ज्यादा रियलिस्टिक बनाते हैं. इस टीवी की बड़ी बात यह भी है कि इसकी पिक्सल क्वालिटी फुल एचडी रेजॉल्यूशन से 16 गुना और 4के रेजॉल्यूशन से चार गुना ज्यादा है.</p> <p style="text-align: justify;...

शाहजहांपुर: पुलिस ने नहीं की दबंगों पर कार्रवाई तो गैंगरेप पीड़िता ने बच्चे संग खुद को लगा ली आग

<p style="text-align: justify;"><strong>शाहजहांपुर</strong>: यूपी के शाहजहांपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया जहां एक गैंगरेप की पीड़िता ने आत्मदाह कर लिया. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपने और अपने बच्चे पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. पीड़िता ने गुरुवार शाम जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि बेटे की हालत गंभीर है. कहा जा रहा है कि दंबगों ने महिला से 6 महीने तक रेप किया. महिला पुलिस के पास दौड़ती रही पर कोई कार्रवाई न होने पर उसने अपना जीवन खत्म करने की ठान ली. महिला के आत्मदाह के बाद पुलिस की नींद खुली. एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. इस मामले में 3 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">इलाज के दौरान महिला ने जिला अस्पताल मे दम तोड़ दिया,लेकिन मरने से पहले उसने जो कुछ भी बयां किया उससे प्रदेश की योगी सरकार की महिला सुरक्षा की पोल खुल गयी है. पुलिस अभी भी इस मामले मे कोरी कारवाई का आश्वासन दे रही है.</p> <p style="text-align: justify;">मामला थ...

अक्षय कुमार की \'GOLD\' ने बनाया एक और रिकॉर्ड, सउदी अरब में रिलीज होने वाली बनेगी पहली बॉलीवुड फिल्म

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘गोल्ड’ सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बालीवुड फिल्म होगी. from home https://ift.tt/2oq7SNS

आईएफएस अफसरों की भारी कमी: भारत के पास विदेश सेवा के महज 940 अधिकारी, चीन से आठ गुना कम

देश में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अफसरों की काफी कमी है। अमेरिकी वेबसाइट ब्लूमबर्ग के मुताबिक, भारत में विदेश सेवा के महज 940 अफसर हैं। यह संख्या न्यूजीलैंड (885) और सिंगापुर (850) जैसे छोटे देशों के अफसरों की संख्या से कुछ ही ज्यादा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश विभाग में करीब 6 हजार अधिकारी हैं। चीन में 7500 तो अमेरिका के पास करीब 14 हजार डिप्लोमेट हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत के कई लक्ष्य मसलन संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सदस्यता और न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में सदस्यता अफसरों की कमी के चलते ही अटके हुए हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NAe7ty

अक्षय कुमार की \'GOLD\' ने बनाया एक और रिकॉर्ड, सउदी अरब में रिलीज होने वाली बनेगी पहली बॉलीवुड फिल्म

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘गोल्ड’ सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बालीवुड फिल्म होगी.  from home https://ift.tt/2wsEKtS

Xiaomi Mi Mix 3 होगा अक्टूबर में लॉन्च, ओप्पो फाइंड एक्स की तरह दिया जा सकता है कैमरा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> मी मीक्स 3 शाओमी का अपकमिंग स्मार्टफोन है जिसे इस साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा. पिछले रिपोर्ट्स की अगर माने तो मी मीक्स 3 को 15 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. चीनी कंपनी ने इस फोन का टीजर जारी कर दिया. टीजर में साफ देखा जा सकता है कि फोन में नो नॉच और नो बेजेल डिजाइन दिया गया है. लेकिन फोन को लेकर पहले ये कहा जा रहा था कि इसमें पॉप कैमरा दिया जाएगा लेकिन टीजर में अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. टीजर में पॉप अप कैमरा की जगह स्लाइडर कैमरा दिया गया है ये फीचर ठीक ओप्पो फाइंड एक्स की तरह ही है.</p> <p style="text-align: justify;">टीजर में जहां फोन के इमेज और बेजेल- लेस डिस्प्ले की बात कही गई है तो वहीं ये भी कहा गया है कि फोन को अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में शाओमी के सीईओ ली जन ने कहा कि हम जल्द ही इसका मास प्रोडक्शन बढ़ाएंगे ताकि ये अक्टूबर में सेल्स के लिए पूरी तरह से तैयार रहे.</p> <p style="text-align: justify;"...

कश्मीर: 10 पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण कर हिज्बुल आतंकी बोला- 'घर वालों के बदले, घर वाले'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है. पिछले करीब 40 घंटे में दक्षिण कश्मीर से आतंकियों ने 10 स्थानीय पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को निशाना बनाते हुए कई को अगवा कर लिया. आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने इस बीच धमकी देते हुए 'घर वालों के बदले घर वाले' कहा है. दरअसल, कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था. हिज्बुल पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद से संचालित होता है.</p> <p style="text-align: justify;">हिज्बुल आतंकी रियाज नायकू ने <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/jammu-kashmir"><strong>जम्मू कश्मीर</strong></a> से अपहरण किये गये लोगों की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा, ''पुलिस ने हमको मजबूर किया है यह सब करने के लिए. अब कान के बदले कान, मकान के बदले मकान. घर वालों के बदले घर वाले. अब किसी के लिए माफ़ी नहीं...

Capsule Review: एक नज़र में जानें कैसी है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री'

<strong>नई दिल्ली: </strong> राजकुमार राव श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी सहित मल्टी स्टारर फिल्म स्त्री आज रिलीज हो गई है. इस हॉरर कॉमेडी को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है जो इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. 'मडोक फिल्म्स' के बैनर तले बनी 'स्त्री' का निर्माण दिनेश विजान और राज और डीके ने किया है. यह फिल्म भोपाल में चंदेरी नामक गांव की एक किवदंती पर आधारित है. अगर आप भी ये फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो बस 10 सेकेंड में जानें कैसी है ये फिल्म. <strong>यहां है एबीपी न्यूज़ का कैप्सूल रिव्यू-</strong> <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/31131220/stree-capsule-review.jpg"><img class="aligncenter size-full wp-image-953194" src="https://ift.tt/2wzB1dh" alt="" width="2400" height="4500" /></a> एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक, अगर आप इस फिल्म के बारे में और भी कुछ जानना चाहते हैं. तो पढ़ें मूवी रिव्यू- <strong><a href="https...

यदुवंशी का दूध, कुशवंशी का चावल, ब्रह्मर्षि का गुड़, अतिपिछड़े के पंचमेवा से उपेंद्र कुशवाहा बनाएंगे सियासी 'खीर'

<p class="title" style="text-align: justify;"><strong>पटना</strong>: केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में कुछ लोग हैं जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर नहीं देखना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने नाम नहीं बताया. कुशवाहा ने यह घोषणा की कि 'पैगाम-ए-खीर' नाम से एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत 25 सितंबर को पटना से होगी.</p> <p class="title" style="text-align: justify;">खीर विवाद से उत्साहित उपेंद्र कुशवाहा अब नए अंदाज में खीर की व्याख्या करते नजर आए आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ''यदुवंशी का दूध, कुशवंशी का चावल, ब्रह्मर्षि का गुड़ से खीर बनाई जाएगी. मगर उस खीर में तब तक स्वाद नहीं आएगा जब तक अतिपिछड़े समाज से पंचमेवा नहीं मिलाया जाए.''</p> <p style="text-align: justify;">खीर के बहाने जाति समीकरण को नया आयाम देते हुए कुशवाहा ने कहा, ''खीर में अनुसूचित जाति के यहां से तुलसी पत्ता, मुस्लिम भाई के घर से दस्तरखान का इंतजाम क...

राफेल सौदा में पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> राफेल सौदे को लेकर<strong> </strong>सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर कांग्रेस के हमलों का सिलसिला लागतार जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और कहा कि यह 'विश्वव्यापी भ्रष्टाचार' है और 'आने वाले कुछ हफ़्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्वीट कर किया हमला</strong> गांधी ने एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह विश्वव्यापी भ्रष्टाचार है. यह राफेल विमान वास्तव में दूर तक और तेज तक उड़ता है! यह आने वाले कुछ हफ़्तों में कुछ बड़े बंकर भेदी बम भी गिराने वाला है.' उन्होंने कहा, "मोदी जी कृपया अनिल (अंबानी) को बताएं कि फ्रांस में एक बड़ी समस्या है."</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Globalised corruption...

Box Office: 'सत्यमेव जयते' ने दोगुना कमाया 'गोल्ड' से

'गोल्ड' के मुकाबले इसने सवा करोड़ ज्यादा कमाए हैं। from Nai Dunia Hindi News - entertainment : box-office https://ift.tt/2wzL1UP

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के लिए कहा- पप्पू से गप्पू तक का सफर झूठ का झुंझुना

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने फिर एक बार विवादास्पद बयान दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर झूठ का झुंझुना लेकर शुरू हुआ हो, वह इसी तरह की बहकी-बहकी, बेसुरी और बेहूदा बातें करेगा। घोटाले के गुरू घंटालों को हर टाइम घोटाला ही नजर आएगा। देश का विकास, प्रगति और सुशासन नहीं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wvpmwZ

'आपकी अपनी पार्टी' (AAP) के नाम से केजरीवाल को दिक्कत, HC ने EC को भेजा नोटिस

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सामने एक नई समस्या आकर खड़ी हो गई है. यह समस्या ऐसी हा जिसे लेकर आम आदमी पार्टी को दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल दिल्ली में एक नई पार्टी ने दस्तक दी है, इस पार्टी का नाम है आपकी अपनी पार्टी. आपकी अपनी पार्टी ने चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस पार्टी का अंग्रेजी में शॉर्ट फॉर्म और आम आदमी पार्टी का अंग्रेजी में शॉर्ट फॉर्म AAP ही होता है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली आई कोर्ट में याचिका दी है कि दोनों पार्टियों के नाम एक जैसे होने से मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा होगी. आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इस पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए.</p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल कोर्ट ने इस कोई निर्णय तो नहीं सुनाया है लेकिन चुनाव आयोग से जवाब जरूर मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को होगी. आम आदमी पार्टी की ओर से वकील अनुपम श्रीवास्तव ने यह ...

'लवरात्रि' हीरो आयुष शर्मा ने कहा- 'हमेशा चाहता था रोमांटिक किरदार से शुरुआत करना'

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> हिंदी फिल्म 'लवरात्रि' से करियर की शुरुआत कर रहे अभिनेता आयुष शर्मा ने कहा है कि वह हमेशा से रोमांटिक किरदार के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू करना चाहते थे. सह-कलाकार वरीना हुसैन के साथ के.सी. कॉलेज पहुंचे आयुष ने संवाददाताओं से यह बात कही.</p> <p style="text-align: justify;">रोमांस या एक्शन शैली को लेकर अपनी पसंद के बारे में पूछे जाने पर आयुष ने कहा, "फिलहाल, रोमांटिक फिल्में मुझे उत्साहित करती हैं. मैं हमेशा से रोमांटिक अभिनेता के तौर पर शुरुआत करना चाहता था." फिल्म के ट्रेलर और गीतों को दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर आयुष ने कहा, "जब आपको पहली बार दर्शकों से इतना प्यार और समर्थन मिलता है तो यह बहुत अच्छा अहसास होता है."</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/tera-hua-video-song-from-loveratri-aayush-sharma-warina-hussain-atif-aslam-952472">'<...

कन्नौज: पत्नी का इलाज कराने के लिए बेबस पिता ने कर दिया अपने बच्चे का सौदा

<p style="text-align: justify;"><strong>कन्नौज</strong>: यूपी के कन्नौज से एक हृदय विदारक मामला सामने आया जहां एक बेबस और लाचार पिता ने अपने ही कलेजे के टुकड़े का महज 25 हजार रुपए में सौदा कर दिया ताकि वो अपनी 7 माह की गर्भवती पत्नी का इलाज करा सके.ये मामला कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र के गांव बरेठी दारापुर का है. दारापुर का निवासी अरविंद बंजारा बेहद गरीब है. उसकी चार वर्ष की एक बेटी रोशनी और एक साल का बेटा जानू है.</p> <p style="text-align: justify;">पत्नी सुखदेवी सात महीने से गर्भवती है. बुधवार सुबह सुखदेवी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद वह पत्नी को सौ सैय्या जिला अस्पताल ले गया. जांच के बाद पता चला कि सुखदेवी के शरीर में खून की बहुत कमी है और वहां उसका इलाज नहीं हो सकता. बातचीत के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद अरविंद बंजारा पत्नी को लेकर जिला अस्पताल कन्नौज आया, जहां उसे भर्ती नहीं किया गया. अरविंद ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में नर्सो ने उससे 25 हजार रुपये की मांग की. पैसे न होने पर वह पत्नी को लेकर वो मेड...

क्या सितंबर के पहले हफ्ते में छह दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, जानें इस अफवाह का सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर वायरल एक जानकारी ने देश में भारी कन्फ्यूजन पैदा कर दिया है. इस वायरल अफवाह ने सितंबर महीने के पहले हफ्ते में बैंकों में छह दिनों की छुट्टियों की बता बताकर लोगों के बीच काफी असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. लेकिन इस मामले का सच ये है कि बैंकों में छह दिनों की कोई छुट्टी होने ही नहीं वाली है.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार की ओर से पत्र सूचना कार्यालय यानी पीआईबी ने स्थिति साफ की है और कहा है कि छह दिनों की बैंकों की छुट्टी को लेकर जो जानकारी सोशल मीडिया पर फैली है वो गलत है. पीआईबी ने साफ किया है कि रविवार को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक काम करते रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Government rubbishes rumours on social media that "banks will be closed for 6...

नशे में धुत बीजेपी नेता के बेटे ने 4 लोगों को कुचला, दो की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>जयपुर:</strong> गांधीनगर में नशे में धुत्त एक आदमी ने स्कॉर्पियो से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में जहां 2 लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग अब भी गंभीर रूप से घायल हैं. चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी नशे में धुत्त था. नशे में होने के कारण वो बहुत तेज़ गाड़ी चला रहा था. हादसा करीब 12 बजे हुआ जब अचानक ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई. गाड़ी निकालने की कोशिश में आरोपी ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल डाला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आक्रोशित भीड़ ने की आरोपी से मारपीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और गाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया. पुलिस ने मामले में आरोपी भारत भूषण को गिरफ्त में ले लिया है. हादसे में गंभीर रूप से घाय...

सोनी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला पाई (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: सालाना टेक शो IFA में सोनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह सोनी कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है. सोनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZ3 है. यह फोन एक्सपीरिया XZ2 का नेक्स्ट जेनरेशन का फोन है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. इस फोन की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 'पाई' है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">See more. Hear more. Feel more. Unlock the beauty of a QHD+ HDR OLED display in a slim, curved 3D glass design. Introducing <a href="https://twitter.com/hashtag/Xperia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Xperia</a> XZ3. <a href="https://twitter.com/hashtag/SonyIFA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SonyIFA</a> <a href="https://t.co/LiOWAMY4X6">https...

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A पर SC में सुनवाई जनवरी तक टली

<h1 class=\"padDiff pad010\"><a href=\"https://abpnews.abplive.in/india-news/shutdown-in-kashmir-ahead-of-supreme-court-hearing-on-article-35a-952890\" target=\"\">जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A पर SC में सुनवाई जनवरी तक टली</a></h1> from home https://ift.tt/2wtCBOr

पेट्रोल-डीजल के दामों का बढ़ना जारी, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट में टूटे सारे रिकॉर्ड

पेट्रोल-डीजल के दामों का बढ़ना जारी, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट में टूटे सारे रिकॉर्ड from home https://ift.tt/2PjFHvB

अब व्हाट्सएप से भी चेक कर सकते हैं अपना पीएनआर, इस नंबर को करें सेव

आपको रेल का रनिंग स्टेटस और पीएनआर के बारे में सटीक जानकारी मिल सकती है। जानते हैं कि आपको क्या करना होगा। from Nai Dunia Hindi News - technology : tech https://ift.tt/2Pkobra

व्हाट्सएप ने नहीं नियुक्त किया शिकायत अधिकारी, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

हालांकि, व्हाट्सएप ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि कंपनी इस मामले पर काम कर रही है और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। from Nai Dunia Hindi News - technology : tech https://ift.tt/2or246U

ट्रम्प की डब्ल्यूटीओ को धमकी- अगर वे अपना रवैया नहीं बदलेंगे तो हम संगठन से बाहर हो जाएंगे

डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को धमकी दी है कि अगर उन्होंने अपना रवैया और अमेरिका के साथ बर्ताव नहीं बदला तो अमेरिका संगठन से बाहर हो जाएगा। ट्रम्प ने ये बात ओवल ऑफिस में एक इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने ये भी कहा कि विश्व व्यापार संगठन से अमेरिका ने अब तक की सबसे खराब डील की है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2C4oWTo

रोमानिया के अर्थशास्त्री ने गणितीय सिद्धांतों से 5 देशों में 14 बार लॉटरी जीती, अमेरिका में लगा फॉर्मूले पर प्रतिबंध

जिंदगी में एक बार लॉटरी जीतना ही मुश्किल होता है, लेकिन रोमानिया के एक अर्थशास्त्री स्टीफन मेंडल ने 14 बार लॉटरी जीती। स्टीफन का लॉटरी जीतना कोई महज भाग्य का खेल नहीं था। इसके लिए उन्होंने गणितीय सिद्धांतों को आधार बनाया। लॉटरी में जीतने के लिए स्टीफन ने एल्गोरिथ्म पर आधारित एक फॉर्मूला बनाया जिसे कॉम्बिनेशनल कंडेंसेशन नाम दिया। इसकी मदद से वे लॉटरी के लिए पांच से छह विनिंग नंबर निकालने में कामयाब हो जाते थे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wswCtd

एच-1बी वीजा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया: भारत के साथ वार्ता से पहले अमेरिका ने कहा

डोनाल्ड ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि एच-1बी वीजा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। ये बात तब सामने आई है जब अगले हफ्ते भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू बातचीत होने वाली है। माना जा रहा है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका के साथ वार्ता में इस मुद्दे को उठाएंगी। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wws2KB

बृहस्पति के लाल हिस्से में पानी की मौजूदगी के संकेत मिले, सूर्य से ज्यादा ऑक्सीजन होने का दावा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों को बृहस्पति ग्रह पर पानी होने के संकेत मिले हैं। यह पानी इस ग्रह के लाल हिस्से में है। इस हिस्से को 'द ग्रेट रेड स्पॉट' कहा जाता है। दरअसल, यह एक ऐसी जगह है जहां करीब 350 सालों से तूफान आ रहे हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2C0ciEN

अफगानिस्तान में बेस कैम्प नहीं बना रहे, आतंकवाद से लड़ने में मदद कर रहे हम: चीन

चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान की मदद करने का मकसद वहां बेस कैम्प बनाना नहीं है। हम आतंकवाद से लड़ने और उनकी सेना को मजबूत बनाने में मदद कर रहे हैं। चीन ने यह बयान अफगानिस्तान में सेना भेजने के बाद हो रही आलोचना को लेकर दिया। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Nvqt69

विवाद में उलझने की जगह दक्षिण एशिया में आतंकवाद खत्म करे पाक की नई सरकार: यूएन में भारतीय राजदूत

पाकिस्तान की नई सरकार दक्षिण एशिया में शांति बहाली और आतंकवाद खत्म करने की दिशा में काम करे। यह बात भारतीय राजदूत सैय्यद अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में विवादित मुद्दों पर चर्चा के दौरान कही। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NAoBZM

पाकिस्तान: सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर करनी थी चर्चा, इमरान खान खुद चले गए आर्मी हेडक्वॉर्टर

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को आर्मी हेडक्वॉर्टर का पहला दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि, यह दौरा कश्मीर मुद्दे पर तैयार किए गए प्रस्ताव से जोड़कर देखा जा रहा है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wwCvVr

13 साल में 18 लाख वेतन पाने वाले पटवारी के घर से मिली 18 करोड़ की संपत्ति

<strong>इंदौर:</strong> मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लोकायुक्त छापे में पटवारी के घर से करोड़ों रुपये की काली कमाई मिली है. जांच में पाया गया की 13 साल में 18 लाख वेतन पाने वाले पटवारी 18 करोड़ का मालिक है. पटवारी ने काली कमाई को छुपाने के लिए सारी संपत्ति अपने मामा के नाम पर करवा रखी थी. इंदौर के श्री नगर इलाके में रहने वाले पटवारी जाकिर हुसैन के घर लोकायुक्त की छापेमारी में पांच लाख रुपये की नकदी, गहने और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गये. जाकिर हुसैन के इंदौर, उज्जैन और शाहजहांपुर के ठीकानों से कई मकान और जमीन के कागजात मिले हैं. साथ ही जेवरात भी बरामद किये गए. जाकिर पिछले 10 सालों से इंदौर में पदस्थ हैं. शाहजहांपुर में उसकी पुश्तैनी जमीन जो पहले 10 बीघा थी अब 80 बीघा हो चुकी है. लोकायुक्त की टीम ने कल सुबह पटवारी के घर पर दबिश दी थी. जिसके बाद दिन भर कार्रवाई जारी रही. जानकारी के मुताबिक जाकिर हुसैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी. जिसके बाद कल छह जगहों पर छापेमारी की गई.<code><iframe class="vidfyVideo" style="...

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A पर SC में सुनवाई जनवरी तक टली

<h1 class=\"padDiff pad010\"><a href=\"https://abpnews.abplive.in/india-news/shutdown-in-kashmir-ahead-of-supreme-court-hearing-on-article-35a-952890\" target=\"\">जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A पर SC में सुनवाई जनवरी तक टली</a></h1> from home https://ift.tt/2LJe1On

भारत में AIRTEL के 15 सालों के इतिहास पर लगेगी लगाम, छिन जाएगा नंबर 1 का तमगा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी की एनसीएलटी ने आइडिया और वोडाफोन को एक साथ आने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर और रेवेन्यू शेयर की बदौलत एयरटेल अपने 15 सालों के इतिहास से पीछे छूटने वाला है. जी हां दोनों कंपनियों के एक साथ आने के बाद 15 सालों के बाद एयरटेल भारत की नंबर 1 कंपनी का दर्जा खो देगी.</p> <p style="text-align: justify;">आदित्य बिरला ग्रुप के सीनियर अधिकारी जो आइडिया का हिस्सा है उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों की साझेदारी के बाद नए आंकड़ो में 440 मिलियन सब्सक्राइबर्स का फायदा होगा तो वहीं 34.7 प्रतिशत का रेवेन्यू मार्केट होगा. दोनों की रेवेन्यू जहां 60 हजार करोड़ होगा तो वहीं दोनों कंपनियों के कर्जों को मिला दें तो ये आंकड़ा 1.15 लाख करोड़ को छू लेगा.</p> <p style="text-align: justify;">साझेदारी के बाद अब मार्केट में सिर्फ तीन ही टेलीकॉम कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी जहां भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन- आ...

पटना: लालू यादव के घर के दरवाजे पर बंधा काला कपड़ा हटाया गया

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> लालू यादव परिवार के लिए बीते दो दिन थोड़े सुकून भरे रहे हैं. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव ने कल जब रांची की सीबीआई अदालत में सरेंडर किया तो कोर्ट ने उन्हें जेल के बजाए अस्पताल में रहने की इजाजत दे दी. वहीं आज रेलवे टेंडर घोटाले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत सभी 11 आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई.</p> <p style="text-align: justify;">इस सब के बीच आपको बता दें कि कल जब लालू यादव को लेकर रांची में सुनवाई चल रही थी तब उनके पटना में घर के दरवाजे पर एक काला कपड़ा बांधा गया जिसे अब हटा दिया गया है. माना जा रहा है कि यह काला कपड़ा बुरी मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए लगाया गया था. दरअसल मान्यता के मुताबिक इस तरह का कपड़ा अमूमन बुरी बलाओं को दूर रखने के लिए बांधा जाता है. लालू यादव से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें नही मालूम क्यों बंधा है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC घोटाला केस में आज...

कहानियों का बैंक तैयार कर रहे इम्तियाज अली, एक्शन फिल्में भी होंगी

इम्तियाज़ ने बताया कि इन कहानियों में एक्शन फिल्में भी होंगी, लेकिन उसमें ह्यूमन एंगल होगा ही। from Nai Dunia Hindi News - entertainment : bollywood https://ift.tt/2omAeIL

जैन मुनि तरुण सागर महाराज की सेहत में सुधार, अपने गुरु से आज्ञा लेकर कर रहे संलेखना

प्रसिद्ध जैन मुनि और राष्ट्र संत तरुण सागर की हालत गंभीर है। 20 दिन पहले उन्हें पीलिया हुआ था, जिसके बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार नहीं हो रहा है। मुनिश्री की देखरेख कर रहे ब्रह्मचारी सतीश ने दैनिक भास्कर को बताया कि तरुण सागर ने अब इलाज कराने से इनकार कर दिया है। वे अपने अनुयायियों के साथ गुरुवार शाम कृष्णा नगर (दिल्ली) स्थित राधापुरी जैन मंदिर चातुर्मास स्थल आ गए। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wquen2

राफेल डील पर राहुल ने प्रधानमंत्री से कहा- अनिल अंबानी से कह देना, फ्रांस में बड़ी समस्या

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राफेल डील मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने राफेल डील के वक्त फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के पार्टनर के लिए फिल्म बनाने में रिलायंस एंटरटेनमेंट की मदद करने की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, वैश्विक भ्रष्टाचार। यह राफेल एयरक्रॉफ्ट सच में दूर और तेज जाएगा। यह एयरक्रॉफ्ट अगले कुछ हफ्तों में बंकर बर्बाद करने वाले बम्ब गिराएगा। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2PRDBUI

कश्मीर की इरम बनेंगी राज्य की पहली महिला पायलट, दो कंपनियों ने दिया नौकरी का ऑफर

यहां के निचले इलाके में रहने वाली 30 साल की इरम हबीब राज्य की पहली पेशेवर महिला पायलट बनने जा रही हैं। उन्हें ट्रेनिंग पूरी करने के बाद देश की दो बड़ी एयरलाइंस इंडिगो और गो-एयर की तरफ से नौकरी का ऑफर भी मिल गया है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2PSBzn9

कश्मीर: अनुच्छेद 35ए की संवैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई

संविधान के अनुच्छेद 35ए की वैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर राज्य प्रशासन ने स्थानीय निकाय चुनावों को हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से इस पर सुनवाई टालने की गुजारिश की है। इस बीच अलगाववादियों के समर्थित दो दिन के बंद के पहले दिन गुरुवार को कश्मीर घाटी में जन-जीवन पूरी तरह से ठप रहा। सड़कों पर नाममात्र के वाहन चले। वहीं, लोगों ने दुकानें और कारोबार बंद रखा। शुक्रवार को भी ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LJK2Ga

नमाज पढ़ते वक्त फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ लगे वापस जाओ के नारे; भारत माता की जय बोलने पर हुआ विरोध

श्रीनगर. हजरतबल मस्जिद में बुधवार को ईद की नमाज पढ़ने गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ नारेबाजी हुई। नमाज पढ़ते वक्त कुछ लोगों ने वापस जाओ के नारे लगाए और फारुक अब्दुल्ला को घेरने की कोशिश भी की। फारुक ने नारेबाजी के बीच नमाज पूरी की। इस दौरान सुरक्षा के लिए समर्थकों ने उनके आसपास घेरा बना लिया। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OXCwcN

कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद चार आतंकी गिरफ्तार किए, सीमा पार कर पीओके जाने वाले थे

कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने रविवार को छोटी सी मुठभेड़ के बाद आतंकी संगठन अल बद्र के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से भारी तादाद में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए। चारों आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके‌) जाने की फिराक में थे। इन्होंने कुछ दिन पहले ही अल बद्र को ज्वाइन किया था। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2BNyMZB

जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष ने कैमरे के सामने कहा- राज्य का नया गवर्नर हमारा बंदा

जम्मू-कश्मीर में भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना का कथित विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे कह रहे हैं- अब नया गवर्नर आया है। हम वोरा को लाना नहीं चाहते थे। वह अपनी डफली बजाता था। अभी नया गवर्नर (सत्यपाल मलिक) आया है वह हमारा बंदा है। सब काम हो जाएंगे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wwsnMp

कश्मीर में पहली बार आतंकियों ने दो दिन में पुलिसकर्मियों के नौ परिजन अगवा किए, इनमें डीएसपी का भाई भी

दक्षिण कश्मीर में इलाकों से गुरुवार रात को आतंकवादियों ने पुलिसवालों के 5 परिजनों को अगवा कर लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि आतंकवादी इन लोगों को उनके घर से उठाकर ले गए। सुरक्षा एजेंसी इसे हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद की गिरफ्तारी से जोड़कर देख रही हैं। शकील अहमद को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को अरेस्ट किया था। हालांकि, आतंकवादी अभी तक घाटी में पुलिसवालों पर हमला कर रहे थे। एक साथ एक दिन में उनके पांच परिजनों का अपहरण कर लेने का संभवत यह पहला मामला है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LIPEjM

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज है आखिरी तारीख, इस बार चूके तो क्या होगा ?

नई दिल्ली. इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2018 है। अगर इस बार आप ITR फाइल करने से चुकते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऊपर भारी जुर्माना लगा सकता है। आयकर विभाग करदाता के खिलाफ क्या कार्रवाई कर सकता है ? आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wrloFl

राहुल का मोदी पर आरोप- नोटबंदी गलती नहीं बल्कि एक घोटाला, इसके सबूत धीरे-धीरे सामने आएंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राफेल डील पर सरकार को घेरने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, जो हवाई जहाज 520 करोड़ रुपए में मिल सकता है, उसके लिए आपने 1600 करोड़ रुपए की डील की। ये किसे फायदा पहुंचाने के लिए हुआ? देश जानना चाहता है कि अनिल अंबानी और मोदी जी ने क्या डील की है? आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wqKKDx

चीन ने जारी किया ब्रह्मपुत्र में बाढ़ का अलर्ट, अरुणाचल की सियांग नदी में भी बढ़ रहा जलस्तर

चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। ब्रह्मपुत्र चीन में सांग्पो के नाम से जानी जाती है। चीन ने कहा है कि भारी बारिश के कारण सांग्पो में जलस्तर बढ़ता जा रहा है, इसलिए वह इसका पानी छोड़ रहा है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश की सियांग नदी में भी पानी बढ़ रहा है। ईस्ट सियांग के डिप्टी कमिश्नर ने एडवायजरी जारी की है और लोगों को नदी में न जाने की ताकीद दी है। सियांग नदी के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N9twUu

विधि आयोग एक देश-एक चुनाव के पक्ष में, कहा- 2019 में लोकसभा के साथ हो सकते हैं 13 राज्यों के चुनाव

विधि आयोग ने गुरुवार को देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का समर्थन किया। आयोग ने कहा कि इसकी शुरुआत 2019 में लोकसभा चुनाव और 13 राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ की जा सकती है। इसके बाद पुड्डूचेरी को मिलाकर 17 राज्यों में 2021 में 30 महीने के लिए चुनाव कराकर सरकार चुनी जा सकती है। इससे 2024 में लोकसभा के साथ सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wvRr6v

करुणानिधि के बेटे अलागिरी ने कहा- अगर द्रमुक मुझे वापस लेने को तैयार हो तो स्टालिन का नेतृत्व मंजूर

एमके स्टालिन को द्रमुक का अध्यक्ष चुने जाने के दो दिन बाद पार्टी से बर्खास्त और बड़े भाई अलागिरी ने कहा कि मैं उनका (स्टालिन) नेतृत्व स्वीकार कर वापसी को तैयारी हूं, लेकिन उन्हें यह मंजूर नहीं है। अलागिरी को चार साल पहले पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था। तब से वे लगातार स्टालिन के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NBJ9Bq

नोटबंदी के बाद बैंकों में आए 4 लाख करोड़ पर आयकर विभाग की नजर, 18 लाख खाताधारकों को भेजे नोटिस

नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर हुई 99% से ज्यादा करंसी बैंकों में लौटने पर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने कालेधन पर चोट बताकर नोटबंदी को लागू किया था, लेकिन परिणाम कुछ नहीं मिला। गुरुवार को राहुल गांधी ने भी इसे बड़ा घोटाला और आम आदमी पर हमला करार दिया। इस पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि कम करंसी जमा हो, नोटबंदी का यह इकलौता उद्देश्य नहीं था। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wpM0a0

भारत में 5 साल के भीतर एयर टैक्सी शुरू करेगी उबर, दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में आसान होगा सफर

अमेरिकी कैब कंपनी उबर आने वाले कुछ सालों में भारत में एयर टैक्सी की शुरुआत करेगी। कंपनी ने अपने महत्वाकांक्षी 'उबर एलिवेट' प्रोजेक्ट के लिए भारत समेत पांच देशों का चयन किया है। इनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस भी शामिल हैं। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कुछ किलोमीटर का सफर घंटों में तय होता है। ऐसे में उबर का हवाई ऑफर बेहतर विकल्प हो सकता है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NAQdyd

केरल: राज्य के सालाना खर्च से ज्यादा नुकसान बाढ़ के कारण हुआ, 59 हजार लोग अभी भी शिविरों में- मुख्यमंत्री

केरल में पिछले दिनों आई भीषण बाढ़ में 483 लोगों की मौत हुई है। 14 लोग अभी भी लापता हैं। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि बाढ़ से केरल को राज्य के सलाना खर्च से ज्यादा नुकसान पहुंचा है। विजयन के मुताबिक, राज्य में 57 हजार हेक्टेयर फसल भी इस बाढ़ से बर्बाद हुई है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wrX9qN

दूसरे राज्यों की सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं ले सकता एससी/एसटी अभ्यर्थी: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि एक राज्य के एससी/एसटी समुदाय के लोग दूसरे राज्यों की सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं ले सकेंगे। यह स्थिति दूसरे राज्यों के आरक्षित कोटे में उनकी जाति शामिल न होने पर लागू होगी। इस मसले पर न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय बेंच ने कहा कि एक राज्य में अनुसूचित जाति के किसी सदस्य को दूसरे राज्यों में भी अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं माना जा सकता। इस बेंच में न्यायमूर्ति एनवी रमण, आर भानुमति, एम शांतानागौडर और एस अब्दुल नजीर शामिल थे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wtqn8x

रेलवे स्टेशन में समोसा भी खरीदें तो दुकानदार से बिल लेना ना भूले, मना करने पर न दे पैसे

मुंबई। रेल मंत्रालय ने अनिवार्य कर दिया है कि रेलवे स्टाल में ग्राहकों को सामान खरीदने पर बिल देना अनिवार्य है। यह व्यवस्था एक सितंबर 2018 से पूरे देश में लागू हो जाएगी। अगर कोई ग्राहक रेलवे की स्टाल से एक समोसा भी खरीदता है तो वह बिल लेने का हकदार है। दुकानदार इसका बिल देने से मना नहीं सकता। अगर कोई दुकानदार बिल देन से मना करता है तो ग्राहक को चाहिए कि वो पैसे न दें। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MZtw9z

INDvsENG: ईशांत न होते तो बुमराह की ये गलती टीम इंडिया पर पड़ जाती भारी

साउथम्प्टन टेस्ट में रूट को ईशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया। from Nai Dunia Hindi News - sports : cricket https://ift.tt/2NxZk2u

INDvsENG: 38 टेस्ट बाद कोहली ने किया कुछ ऐसा, फिर भी इस खिलाड़ी से पीछे

साउथप्टन टेस्ट से पहले ही विराट कोहली ने प्लेइंग-11 को लेकर अपनी सोच साफ कर दी थी। from Nai Dunia Hindi News - sports : cricket https://ift.tt/2NDzU3i

INDvsENG: रूट को आउट करने के बाद भी ईशांत के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनिएल विटोरी ने इतने ही विकेट लेने के लिए 81 मैच खेले थे। from Nai Dunia Hindi News - sports : cricket https://ift.tt/2Nu6XGZ

पानी-पानी हुआ नवाबों का शहर लखनऊ, 12 घंटों से जोरदार बारिश

<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ</strong>: उत्तर प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जलभराव की समस्या की वजह से सैकड़ों स्कूली बच्चे कई जगहों पर फंसे रहे. घर से निकले स्कूली बच्चें सड़कों और चौराहों पर फंसे रहे और कई बच्चे फ्लाईओवर के नीचे खड़े दिखाई दिए.</p> <p style="text-align: justify;">शामियाना रोड, नाका हिंडोला, अमीनाबाद, हजरतगंज, इंदिरानगर, हरिहरनगर, जानकीपुरम, अलीगंज, नारही, सप्रू मार्ग और गोमतीनगर के कई निचले क्षेत्रों से जल भराव की खबर है.</p> <p style="text-align: justify;">राजाजीपुरम में रहने वाले अना महेंद्र ने नाराजगी के साथ कहा, "पानी में डूबे शहर को देखकर दुख होता है खास तौर से जब लखनऊ को स्मार्ट सिटी का टैग मिला हो."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि पार्क में पानी जमा होने से सुबह की सैर के लिए कोई जगह नहीं बची है.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने कहा है कि पा...

सहारनपुर: छेड़छाड़ से तंग लड़की तीन साल से नहीं गई स्कूल, दहशत में जी रहा है परिवार

<p style="text-align: justify;"><strong>सहारनपुर</strong>: महिला सुरक्षा को लेकर य़ूपी सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर में सामने आया है जहां छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने तीन साल पहले स्कूल जाना छोड़ दिया और घर में कैद होकर रह गई है. लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">लड़की के मुताबिक फरमान कबाड़ी नाम का एक शख्स उसे स्कूल आते-जाते समय छेड़ता था. इसके डर की वजह से ही उसने 7 क्लास तक ही पढ़ाई की जबकि वो आगे पढ़ना चाहती थी. लेकिन इसकी डर की वजह से ही आगे नहीं पढ़ पा रही. इस छेड़छाड़ से गुजरते हुये उसे 3 साल हो गए हैं. फरमान पीड़िता के घर के सामने ही दुकान करता है. लड़की ने बताया कि वो आते-जाते जेब से नोट निकाल कर दिखाता है और फब्तियां कसता है.</p> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="l...

'मंटो' के लिए ऋषि कपूर, जावेद अख्तर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नहीं लिया है मेहनताना

<strong>मुंबई:</strong> अभिनेत्री और फिल्मकार नंदिता दास की आने वाली फिल्म 'मंटो' के लिए ऋषि कपूर, गुरदास मान नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जावेद अख्तर ने मेहनताने के तौर पर एक पैसा नहीं लिया है. नंदिता का कहना है कि जीवन में पैसे से आगे भी बहुत कुछ है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार निभा रहे हैं. नवाज ने मेहनताने के तौर पर सिर्फ एक रुपया लिया है. नंदिता ने कहा, "यह एक ऐसा किरदार है जिसके लिए कोई कलाकार अपना एक हाथ और पैर दे सकता है. फिर भी, इसके लिए नाममात्र मेहनताना भी नहीं लेने के लिए मैं नवाज की शुक्रगुजार हूं." उन्होंने कहा, "ऋषि कपूर और गुरदास मान ने हमारी पहली बैठक में ही मंजूरी दे दी. मैंने फिल्म के किरदारों के साथ न्याय करने वाले अन्य कलाकारों से संपर्क करने के लिए अपनी जान पहचान और साख का इस्तेमाल किया और काम करने के लिए राजी किया." <strong>परेश रावल भी दिखेंगे 'मंटो' में </strong>कई प्रसिद्ध कलाकार भी सिर्फ फिल्म का सहयोग करने के लिए छोटे किरदार करने के लिए राजी हो गए. अभिनेता परेश रावल ने...

IRCTC घोटाला: लालू परिवार को राहत, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से लालू यादव परिवार को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत दे दी है. इसके साथ ही इसी मामले में अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने एक लाख रुपये के निलजी मुचलके पर जमानत दे दी. लालू के रेल मंत्री रहते हुए IRCTC के पुरी और रांची के होटलों को ठेके पर देने में धांधली के आरोप में आज पटियाला हाउस कोर्ट में सभी की पेशी हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं इसी मामले में लालू यादव के लिए सीबीआई ने प्रोडक्शन वॉरंट की मांग की जिसे कोर्ट ने मांन लिया. 6 अक्टूबर को लालू यादव की पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया. पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने के बाद ही लालू यादव को जमानत मिलेगी. लालू यादव ने कल की चारा घोटाला मामले में पेरोल खत्म होने के बाद रांची की सीबीआई अदालत में सरेंडर किया. जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. खराब तबीयत के चलते कोर्ट ने लालू को रांची के रिम्स अस्पताल ...

सलमान के शो के बदले अब उनके भाई सोहेल का शो 'कॉमेडी सर्कस' लेगा जगह

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का गेमशो 'दस का दम' लगातार टीआरपी लिस्ट में गिरता चला जा रहा है. सलमान खाम के ह्यूमर के अलावा दर्शक इस शो को देखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. सलमान खान का शो दस का दम अब खत्म होने वाला है. इस शो के चंद एपिसोड ही बाकी बचे हैं. ऐसी खबरें हैं उनके इस शो 'कॉमेडी सर्कस' से रिप्लेस किया जाएगा. इस शो में बतौर जज कोई दूसरा नहीं बल्कि सलमान खान के भाई सोहेल खान हैं.</p> <p style="text-align: justify;">डीएनए ने इस खबर की पुष्टि की है कि 7 और 8 सितंबर को दस का दम का आखिरी एपिसोड टीवी पर दिखाया जाएगा. जिसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी नजर आने वाली हैं. दस का दम के खत्म होने के बाद कॉमेडी सर्कस इसके अगले वीकेंड से सोनी टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">शो में अर्चना पूरन सिंह शो के जज के रूप में वापसी करेंगी. उन्होंने इसकी शुरूआत साल 2007 में सोनी टीवी से की थी. यह शो भारत के मशहूर कॉमेडियन्स और कलाकार को एक मंच प्रदान करता है जो अप...

पेट्रोल-डीजल के दामों का बढ़ना जारी, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट में टूटे सारे रिकॉर्ड

पेट्रोल-डीजल के दामों का बढ़ना जारी, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट में टूटे सारे रिकॉर्ड  from home https://ift.tt/2C4yWMg

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर कांग्रेस ने जारी किया PM मोदी का पुराना वीडियो, पूछा- यही हैं अच्छे दिन?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और उनके पुराने बयानों का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि 'देश की गंभीर अर्थव्यवस्था' पर ध्यान दीजिए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जो वीडियो साझा किया है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं- ''जिस प्रकार से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये ये दिल्ली सरकार की शासन चलाने की नाकामयाबी का सबूत है. देश की जनता के अंदर भारी आक्रोश है. और इसके कारण जनता पर बोझ पड़ने वाला है. मैं आशा करूंगा की प्रधानमंत्री जी देश की स्थिति को गंभीरता से लें और जो दाम बढ़ाए गये हैं वो वापस लें.''<code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">आसमान छूती पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें! इतिहास में सबसे ज़्यादा!</p> किसान,गृहस्थी,आम आदमी-सब परेशान! पिछले दो महीनों में ही (दिल्ली में)...